TV न्यूज

पवित्रा पुनिया ने चुपके से रचा ली शादी? मांग में सिंदूर और लाल जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज से सोशल मीडिया मचा तहलका

पवित्रा पुनिया दुल्हन की तरह सजी हुई दिख रही हैं। हाथ-पांव में भरी हुई मेहंदी, मांग में सिंदूर, मैरून साड़ी, पैर में पायल, कलाई में जड़ाऊ कंगन। मानो वह शादी के बाद की तस्वीरें शेयर कर रही हों। लेकिन ऐसा नहीं। इसमें माता सप्तश्रृंगी की भी फोटोज हैं। जहां एक्ट्रेस दर्शन करने पहुंची थीं। यह मंदिर नासिक में स्थित है। वहां माथे पर चंदन के तौर पर सिंदूर लगाया जाता है। जिस कारण उनके भी माथे पर वह लगा हुआ था।

Sep 02, 2024 / 01:42 pm

Kirti Soni

1/6
टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 14' फेम पवित्रा पुनिया ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह एकदम सुहागन बनी नजर आ रही हैं। उनकी मांग नारंगी सिंदूर से भरी है। जिसे देख हर कोई हैरान है।
2/6
पवित्रा पुनिया का महीनों पहले एजाज खान संग ब्रेकअप हुआ था। जिसकी जानकारी कपल ने सोशल मीडिया पर दी थी।
3/6
पवित्रा पुनिया का नाम पारस छाबड़ा से लेकर एजाज खान के साथ जुड़ा है। उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को भी डेट किया था। उनका रिलेशनशिप हमेशा कॉम्प्लीकेटेड ही रहा अब वह सिंगल हैं।
4/6
पवित्रा पुनिया दुल्हन की तरह सजी हुई दिख रही हैं। हाथ-पांव में भरी हुई मेहंदी, मांग में सिंदूर, मैरून साड़ी, पैर में पायल, कलाई में जड़ाऊ कंगन। मानो वह शादी के बाद की तस्वीरें शेयर कर रही हों।
5/6
लेकिन ऐसा नहीं। इसमें माता सप्तश्रृंगी की भी फोटोज हैं। जहां एक्ट्रेस दर्शन करने पहुंची थीं। यह मंदिर नासिक में स्थित है। वहां माथे पर चंदन के तौर पर सिंदूर लगाया जाता है। जिस कारण उनके भी माथे पर वह लगा हुआ था।
6/6
पवित्रा पुनिया ने फोटोज पोस्ट कर लिखा, 'श्री, जय मां।' इसे देखने को बाद शार्दुल पंडित ने पूछा, 'सिंदूर?' तो एक्ट्रेस ने हामी भरी।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / पवित्रा पुनिया ने चुपके से रचा ली शादी? मांग में सिंदूर और लाल जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज से सोशल मीडिया मचा तहलका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.