पवित्रा पुनिया दुल्हन की तरह सजी हुई दिख रही हैं। हाथ-पांव में भरी हुई मेहंदी, मांग में सिंदूर, मैरून साड़ी, पैर में पायल, कलाई में जड़ाऊ कंगन। मानो वह शादी के बाद की तस्वीरें शेयर कर रही हों। लेकिन ऐसा नहीं। इसमें माता सप्तश्रृंगी की भी फोटोज हैं। जहां एक्ट्रेस दर्शन करने पहुंची थीं। यह मंदिर नासिक में स्थित है। वहां माथे पर चंदन के तौर पर सिंदूर लगाया जाता है। जिस कारण उनके भी माथे पर वह लगा हुआ था।
•Sep 02, 2024 / 01:42 pm•
Kirti Soni
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / पवित्रा पुनिया ने चुपके से रचा ली शादी? मांग में सिंदूर और लाल जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज से सोशल मीडिया मचा तहलका