पिछले दिनों पवित्रा पुनिया और एजाज खान (Eijaz Khan) की लव स्टोरी दर्शकों को बड़ी इंटरेस्टिंग लग रही थी। लेकिन अब एक बार फिर दोनों का एक अलग ही रूप सामने आ रहा है। एजाज घर में बड़ी ही चालाकी से गेम प्लान खेल रहे हैं। उन्हें कब किसे इस्तेमाल करना है इसे वो बखूबी जानते हैं। कभी वो कविता कौशिक को जानबूझकर गुस्सा दिलाते हैं तो कभी पवित्रा से इश्क लड़ाते हुए भी दिखाई दिए। हालांकि अब वो मामला बहुत ही ठंडा पड़ चुका है। शायद यही कारण है कि पवित्रा को लगता है कि वो जल्द ही घर से बाहर हो जाएंगी।
रिसेन्टली, पवित्रा अकेले में खुद से बात करते हुए बताती हुई नजर आई कि मेरी रानी मैं ही हूं, राजा मेरा कोई बन नहीं पाएगा, वो हक नहीं दिया मैंने अभी तक किसी को, फ्यूचर बताऊं, मेरा एविक्शन… अगले हफ्ते नवंबर के आखिरी हफ्ते में, मैं घर से चली जाउंगी क्योंकि सभी मिलकर एक को ही नॉमिनेट करेंगे तो एक ही जाएगा ना। इस तरह से पवित्रा ने अपने आपको बिग बॉस से घर से खुद ही निकाल दिया है। अब ये तो आने वाले एपिसोड में भी पता चलेगा कि पवित्रा की ये भविष्यवाणी कितनी सटीक है?