TV न्यूज

परिणीति ने चुकाए अक्षय से शर्त में हारे पैसे, दो हजार का नोट थमाते हुए लिखा…

हाल में अक्षय और परिणीती कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे जहां दोनो ने जमकर मस्ती की।

Mar 18, 2019 / 10:57 am

Amit Singh

parineeti-chopra-return-akshay-kuamr-money-the-kapils-sharma-show

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म केसरी(Kesari) के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। इस सिलसिले में हाल में अक्षय और परिणीती कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे जहां दोनो ने जमकर मस्ती की। इस दौरान अक्षय कुमार परिणीति चोपड़ा की टांग भी खींचते हुए नजर आए।

कपिल शर्मा के शो में परिणीति ने बताया, ‘हम शूटिंग के दौरान ताश, पत्ते और लूडो भी खेला करते थे। जिसमें मैं अक्षय सर से बहुत पैसे हारी हूं। परिणीति को बीच में टोकते हुए अक्षय कुमार कहते हैं सभी को ये भी तो बताओ की हारे पैसे में से तुमने कितने पैसे दिए है।’ मजाक-मजाक में अक्षय ये तक कह जाते हैं कि पूरे नहीं तो सही कुछ पैसे तो दो।
 

parineeti-chopra-return-akshay-kuamr-money-the-kapils-sharma-show

अक्षय-परिणीति का यह किस्सा तुरंत ही सुर्खियो में आ गया। हाल में परिणीति ने एक अखबार की कटिंग के साथ अपनी और अक्षय की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, मुझे अखाबर से पता चला इसलिए…।

 

 

Hindi News / Entertainment / TV News / परिणीति ने चुकाए अक्षय से शर्त में हारे पैसे, दो हजार का नोट थमाते हुए लिखा…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.