TV न्यूज

पारस छाबड़ा भूले हेयर विग पहनना, माहिरा नहीं रोक पाईं अपनी हंसी, वीडियो हो रही है वायरल

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) का एक वीडियो
वीडियो में बिना विग पहने नज़र आए पारस छाबड़ा (Paras Chhabra)
माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) नहीं रोक पाईं अपनी हंसी

Dec 21, 2019 / 01:13 pm

Shweta Dhobhal

पारस छाबड़ा भूले हेयर विग पहनना

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में बहुचर्चित पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) जब से शो में आए हैं तब से वो सुर्खियों में रहते हैं। वहीं सबसे ज्यादा पारस तब चर्चा में आए थे जब टास्क के दौरान उनकी विग निकल गई थी। इस वीडियो को देख सब चौंक गए थे। वहीं खबरें सामने आई थी कि हाल ही में बिग बॉस ने परास छाबड़ा को विग लगाने के लिए बाहर भेजा था।

वहीं फिर से पारस अपने नकली बालों के चलते सुर्खियों में आ गए है। दरअसल, बिग बॉस के घर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें पारस छाबड़ा बाथरूम में हैं और उनके बाल बहुत छोटे दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वॉशरूम एरिया में पारस छाबड़ा को बिना विग के वाशरूम से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: घर में देवोलीना की हुई वापसी, मास्टर माइंड विकास गुप्ता होगें घर से बाहर

वहीं इस वीडियो में माहिरा शर्मा भी दिखाई दे रही हैं। माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) पारस को बिना विग के देख लेती हैं और उन्हें देख अपनी हंसी को कंट्रोल नही कर पाती है। वैसे आपको बता दें कि पारस ने माहिरा से प्यार का इजहार किया दिया है।

 

 

 

 

Hindi News / Entertainment / TV News / पारस छाबड़ा भूले हेयर विग पहनना, माहिरा नहीं रोक पाईं अपनी हंसी, वीडियो हो रही है वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.