‘वर्षों से कोई विवाद नहीं हुआ, मर्यादा बनाए रखें’
नीतीश ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि इतने वर्षों से शो के कलाकारों को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ, हमें मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। हो सकता है हम मुकेश के विचारों से सहमत ना हों, लेकिन इस तरह से व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाने चाहिएं। उन्होंने यह भी कहा कि गजेन्द्र कपिल शर्मा की तरफ से क्यों बोल रहे हैं। गजेन्द्र प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, वे मुकेश पर बयान देकर अपनी हताशा ही निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गजेन्द्र को असल जिंदगी में भी ‘महाभारत’ में निभाए किरदार युद्धिष्ठिर की तरह बन रहना चाहिए।
इस कारण हुआ विवाद
मुकेश ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें कपिल शो से बुलावा आया था, लेकिन वे नहीं गए। उनको लगता है कि शो में फूहड़पन, अश्लीलता और डबल मिनिंग जुमलों का बोलबाला है। ऐसे शो में वे नहीं जाएंगे। इसके बाद गजेन्द्र चौहान ने कहा कि मुकेश को आमंत्रण ही नहीं था, जाते कैसे। साथ ही उन्होंने कहा कि मुकेश के लिए अंगूर खट्टे हैं। उन्होंने मुकेश को फ्लॉप एक्टर भी बताया। इस पर नीतीश का कहना है कि कपिल शो पर जाना मुकेश का नहीं जाना, यह उनकी पसंद का मामला है।
मुकेश ने गजेन्द्र को दिया एक—एक सवाल का जवाब
गजेन्द्र के मुकेश को फ्लॉप एक्टर कहने पर बात और बड़ गई। मुकेश ने कई सोशल मीडिया पोस्ट कर उन्हें जवाब दिया। इसमें मुकेश ने ‘महाभारत’, ‘शक्तिमान’ और कई फिल्मों का जिक्र किया है।