TV न्यूज

Confirm! ‘कैसी ये यारियां’ फेम नीति टेलर को मिला अपना हमसफर, शुरू हुई शादी की तैयारी, सामने आई मेहंदी की तस्वीरें

नीति टेलर (Niti Taylor) जल्द ही शादी करने वाली हैं। हाल में उनकी मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं।

Aug 13, 2019 / 11:48 am

Riya Jain

niti taylor wedding

‘कैसी ये यारियां’ ( Kaisi yeh yaariyan ) टीवी स्टार नीति टेलर (Niti Taylor) यंगस्टर्स की फेवरेट स्टार रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बीते काफी दिनों से खबरें थी कि नीति टेलर की शादी होने वाली है। अब एक्ट्रेस ने खुद इस बात पर मौहर लगा दी है।

 

जी हां, नीति ने हाल में खुद अपनी सगाई का ऐलान कर दिया है। दरअसल, नीति ग्लैमर वर्ल्ड से बाहर के शख्स को बीते कुछ समय से डेट कर रही थी। इसी के साथ उनकी एक बैचलरेट पार्टी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद कयास लगने लगे की नीति टेलर जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हाल में उनकी मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं।
 

niti-taylor-wedding-mehandi

एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपने कथित ब्वॅायफ्रेंड संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हमने हमेशा के लिए तय कर लिया। मेरी जिंदगी की सबसे खुबसूरत पल की शुरुआत होने से पहले मैं बेहद खुशी और प्यार महसूस कर रही हूं। आपको ये बता कर कंप्लीट फील हो रहा है। बीते दस साल से मुझे आपका प्यार और सहारा मिला और बेहद खुशी के साथ मैं ये सभी को बताना चाहती हूं कि मैं सगाई करने जा रही हूं। हम ये प्यारा पल आपके साथ बांटना चाहते हैं और आप सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं अपने नए जीवन में चाहते हैं।’

niti-taylor-wedding

गौरतलब है कि आखिरी बार नीति टीवी शो इश्कबाज ( Ishqbaaz ) में दिखाई दी थीं।

Hindi News / Entertainment / TV News / Confirm! ‘कैसी ये यारियां’ फेम नीति टेलर को मिला अपना हमसफर, शुरू हुई शादी की तैयारी, सामने आई मेहंदी की तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.