नए डॉ. हाथी की तलाश हुई पूरी, इसी गणेश चतुर्थी को गोकुलधाम सोसाइटी में होगी एंट्री!
•Sep 07, 2018 / 11:33 am•
Preeti Khushwaha
टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद के निधन के बाद निर्माता उनके किरदार की तलाश कर रहे थे।
लेकिन अब खबर आ रही है कि डॉ. हाथी के किरदार को लेकर निर्माता की तलाश पूरी हो गई है।
सूत्रों की मानें तो कवि कुमार आजाद के रोल को कोई और नहीं, बल्कि निरमल सोनी रिप्लेस कर रहे हैं। वे कवि कुमार से पहले डॉ. हाथी का किरदार निभा चुके हैं।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि निर्मल ने इसी रविवार को फिल्म सिटी में कमबैक एपिसोड की शूटिंग पूरी की हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो गणेश चतुर्थी के जश्न पर ही नए डाक्टर हाथी की एंट्री होगी।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / नए डॉ. हाथी की तलाश हुई पूरी, इसी गणेश चतुर्थी को गोकुलधाम सोसाइटी में होगी एंट्री!