बताया जा रहा है कि इस एक्टर के नाम को दिल्ली में होने वाली सबसे बड़ी रामलीला में हनुमान के किरदार के लिए फाइनल कर दिया गया है। सामने आ रही खबरों की माने तो इस किरदार के लिए टीवी एक्टर निर्भय वाधवा (Nirbhay Wadhwa) को हनुमान का किरदार के लिए चुना गया है। इस साल दिल्ली की रामलीला में निर्भय हनुमान बन राम की भक्ति करते नजर आएंगे।
इससे पहले निर्भय टीवी पर कई धार्मिक शो में हनुमान का किरदार निभा चुके हैं। इतना ही नहीं उनके किरदारों को और अभिनय को खूब पसंद भी किया जाता है। हाल में इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने अपने किरदार का अनुभव साझा किया। एक्टर ने बाताय कि ‘भारतीय टेलीविजन पर तरह-तरह के शोज में किरदार निभाना किसी वरदान से कम नहीं है’।
निर्भय आगे बताते हैं कि ‘अब एक बार फिर से मैं दिल्ली की रामलीला में यही काम करने जा रहा हूं जिसे देखने लाखों लोग आएंगे’।उन्होंने आगे कहा कि ‘मैंने पहली बार 2019 में दिल्ली रामलीला में हनुमानजी की भूमिका निभाई थी। जब आप डायलॉग बोलते हैं और जनता की आंखों में विश्वास देखते हैं, तो आपके सामने बैठकर वह अनुभव कमाल का होता है।’
निर्भय अब तक ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’, ‘कर्मफल दाता शनि’ और ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे टीवी शोज में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। बता दें कि हर साल दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला दिल्ली के लाल किले वाले मैदान में आयोजित की जाती है। ये मैदान राजधानी के सबसे पुराने रामलीला मैदानों में से एक है।
इससे पहले निर्भय टीवी पर कई धार्मिक शो में हनुमान का किरदार निभा चुके हैं। इतना ही नहीं उनके किरदारों को और अभिनय को खूब पसंद भी किया जाता है। हाल में इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने अपने किरदार का अनुभव साझा किया। एक्टर ने बाताय कि ‘भारतीय टेलीविजन पर तरह-तरह के शोज में किरदार निभाना किसी वरदान से कम नहीं है’।
यह भी पढ़ें
2024 का चुनाव लड़ने जा रही हैं पर Rakhi Sawant!
निर्भय आगे बताते हैं कि ‘अब एक बार फिर से मैं दिल्ली की रामलीला में यही काम करने जा रहा हूं जिसे देखने लाखों लोग आएंगे’।उन्होंने आगे कहा कि ‘मैंने पहली बार 2019 में दिल्ली रामलीला में हनुमानजी की भूमिका निभाई थी। जब आप डायलॉग बोलते हैं और जनता की आंखों में विश्वास देखते हैं, तो आपके सामने बैठकर वह अनुभव कमाल का होता है।’
निर्भय अब तक ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’, ‘कर्मफल दाता शनि’ और ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे टीवी शोज में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। बता दें कि हर साल दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला दिल्ली के लाल किले वाले मैदान में आयोजित की जाती है। ये मैदान राजधानी के सबसे पुराने रामलीला मैदानों में से एक है।
यह भी पढ़ें