एक रिपोर्ट के अनुसार, निधि भानुशाली ने इस शो से ब्रेक लेने का फैसला किया है। बता दें कि निधि शो में सोनू (आत्माराम भिड़े-माधवी की बेटी) का किरदार निभाती हैं। बताया जा रहा है कि यह युवा अभिनेत्री अब अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है। इस खबर से शो के दर्शकों को डबल झटका लगने वाला है। एक तो दयाबेन इस शो में पहले से ही नजर नहीं आ रही और अब सोनू भी शो से ब्रेक लेने जा रही है।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले शो के मेकर्स ने एक बयान जारी किया था। उन्होंने कहा कि दिशा अब शो में नजर नहीं आएगी और उन्हें अब दूसरी दयाबेन की तलाश है। पिछले साल दिशा ने शो से मातृत्व का अवकाश लिया था इसके बाद से वह शो में नजर नहीं आ रही है।