दरअसल, निया शर्मा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट अपलोड किया था, जिसमें उनकी ड्रेस की वजह से उन्हें ट्रोलर्स द्वारा काफी ट्रोल किया गया था। जिसके रिस्पॉन्स में निया ने एक पोस्ट दोबारा किया है, जो ट्रोलर्स के मुंह पर करारा जवाब है। निया शर्मा ने ब्लैक कलर के बैकलेस टॉप में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें डांस करती हुई नजर आ रही है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में निया शर्मा लिखती है कि बैकलेस पहनते समय लापरवाही ना करें। इसके साथ ही ट्रोलर्स को जवाब देते हुए जो उन्हें कैप्शन में ट्रोलर्स द्वारा किए गए कमेंट जैसे ‘शेमलेस हो’ ‘यह भी उतार दो’ के जवाब में उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि यह भी उतार दें, कपड़े नहीं है क्या, बेशर्म ऐसा कहने वाले सभी लोगों के लिए ‘आप सब भाड़ में जाओ’ । निया शर्मा टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस है, जिनके शो एक हजारों में मेरी बहना ने उन्हें घर घर में पहचान दिलाई थी।इसके बाद वह जमाई राजा, इस प्यार को क्या नाम दूं, कुबूल है, पवित्र रिश्ता जेसे शो में भी नजर आई थी, इसके साथ ही वह नागिन 3, नागिन 5 और आपके आ जाने से का भी हिस्सा रही हैं।
गौरतलब है कि 2020 में निया शर्मा एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिलाओं में चुनी गई थी, उन्होंने इस मामले में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया था। बता दें कि निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा है, जो उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले बदल लिया था। निया ने साल 2010 में सीरियल काली एक अग्निपरीक्षा से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उन्हें 2011 में एक हजारों में मेरी बहना से पहचान मिली थी।