script12 kg वजन घटाकर अब ऐसी दिखती हैं नेहा पेंडसे, शेयर की पूल किनारे की हॉट तस्वीर | Patrika News
TV न्यूज

12 kg वजन घटाकर अब ऐसी दिखती हैं नेहा पेंडसे, शेयर की पूल किनारे की हॉट तस्वीर

12 kg वजन घटाकर अब ऐसी दिखती हैं नेहा पेंडसे, शेयर की पूल किनारे की हॉट तस्वीर

Jan 18, 2019 / 03:37 pm

Preeti Khushwaha

 Neha pendse
1/5

'बिग बॉस 12' से सुर्खियों में आई एक्ट्रेस नेहा पेंडसे हमेशा अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। फैट से फिट हुई नेहा ने एक और बोल्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह मॉनोकनी में पुरानी फोटो शेयर की है।

 Neha pendse photo
2/5

नेहा स्विमिंग पूल किनारे पिंक कलर की मॉनोकनी पहने पोज देती नजर आ रही हैं।

 Neha pendse hot
3/5

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'इस तस्वीर में मैं जो हूं, अब मैंने उससे करीब 12 किलो वजन कम कर लिया है। लेकिन आश्चर्यजनक है कि मुझे कर्वी साइज के लिए ज्यादा कॉम्पलिमेंट मिले हैं। चाहे मैं किसी भी साइज में हूं, मुझे खुदसे प्यार है।'

actress Neha pendse
4/5

बता दें कि नेहा कई टीवी शो May I Come in Madam में नजर आ चुकी हैं।

hot actress Neha pendse
5/5

वह साउथ की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / 12 kg वजन घटाकर अब ऐसी दिखती हैं नेहा पेंडसे, शेयर की पूल किनारे की हॉट तस्वीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.