इसी के एक प्रोमो में अभिजीत ने कंटेस्टेंट मानसी से उनकी शादी में गाने का वादा कर दिया। इससे नेहा कक्कड़ के साथ उनकी पुरानी बहस फिर से शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें
Sonakshi Sinha के बाद करीना कपूर के बेटे तैमूर पर कुमार विश्वास ने कसा तंज, बोले- जिसने…
दरअसल, इंडियन ऑडल के लेटेस्ट एपिसोड में क्रेजी गर्ल मानसी ने अभिजीत भट्टाचार्य से उनकी राय पूछती है, एक वीडियो का हवाला देते हुए जिसमें उन्होंने गायकों के खिलाफ बात की थी, जो सार्वजनिक मनोरंजन के लिए गाते हैं। अभिजीत ने तब मजाकिया अंदाज में जवाब दिया- ‘आप सब मुझे कितना डांटेंगे? सच बताऊं, मैंने अपनी शादी में गाना नहीं गाया क्योंकि माहौल सही नहीं था। और उस निराशा के पल में कि मैं अपनी शादी में नहीं गा रहा था, मेरे ससुर ने मुझे सूट सिलने के पैसे नहीं दिए! शादियों में भावपूर्ण गीत होने चाहिए, लेकिन मैं आपकी शादी में बैंड के साथ जरूर गाऊंगा। मैं, ललित, विशाल और श्रेया गाएंगे।’
यह भी पढ़ें
‘राम तेरी गंगा मैली’ के लिए Mandakini नहीं ये साउथ की एक्ट्रेस थी राज कपूर की पहली पसंद, लेकिन…
जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि एक सिंगिंग रियलिटी शो के मंच पर अभिजीत ने शादियों में गाना गाने को लेकर अभिजीत भट्टाचार्य ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने तब कहा था- ‘मैं तो कभी किसी भी इस तरह के इवेंट में गाना नहीं गाऊंगा, क्योंकि 1 करोड़ कमाने और एक करोड़ ठुकराने में बड़ा अंतर होता है।’ यह भी पढ़ें