scriptजमकर वायरल हो रहा है नेहा कक्कड़ का ‘चुन्ने-चुन्ने पैर’ VIDEO, सोशल मीडिया पर लगी प्रपोजल की झड़ी | neha kakkar tik tok video mere chunne chunne pair goes viral | Patrika News
TV न्यूज

जमकर वायरल हो रहा है नेहा कक्कड़ का ‘चुन्ने-चुन्ने पैर’ VIDEO, सोशल मीडिया पर लगी प्रपोजल की झड़ी

हाल में नेहा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की इस वीडियो को अब तक 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

May 20, 2019 / 04:19 pm

Amit Singh

neha-kakkar-tik-tok-video-mere-chunne-chunne-pair-goes-viral

neha-kakkar-tik-tok-video-mere-chunne-chunne-pair-goes-viral

सिंगर और रियलिटी शो जज neha kakkar सोशल मीडिया पर काफी डिमांड में हैं। अक्सर उनके फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर वायरल होते रहते हैं। खास तौर पर नेहा के टिक टॉक वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आते हैं। हाल में नेहा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की इस वीडियो को अब तक 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

neha-kakkar-tik-tok-video-mere-chunne-chunne-pair-goes-viral

इस वीडियो में नेहा एक शख्स से ‘चुन्ने चुन्ने’ गाना प्ले करने के लिए कह रही हैं। इस वीडियो में सबसे दिलचस्प चीज यह है कि सिंगर के एक्सप्रेशन्स कमाल के हैं। उनकी क्यूटनेस और स्माइल ने उनके लाखों चाहने वालों को के चेहरे पर स्माइल ला दी है।

 

neha-kakkar-tik-tok-video-mere-chunne-chunne-pair-goes-viral

इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में नेहा के फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ फैंस तो ऐसे भी हैं जिन्होंने नेहा को सोशल मीडिया पर ही प्रपोज कर दिया। वहीं कुछ यह तक कह रहे हैं कि आपको मैं फिल्मों में देखना चाहता हूं।

View this post on Instagram

Mere Chunne Chunne Pair! 😛🙈 . . #NehaKakkar

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

Hindi News / Entertainment / TV News / जमकर वायरल हो रहा है नेहा कक्कड़ का ‘चुन्ने-चुन्ने पैर’ VIDEO, सोशल मीडिया पर लगी प्रपोजल की झड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो