22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेहा कक्कड़ ने खाया फिर प्यार में धोखा, रो रो कर हुआ बुरा हाल, कहा- चला गया…

नेहा इन दिनों Indian Idol के सीजन 10 को जज कर रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
नेहा कक्कड़ ने खाया फिर प्यार में धोखा, रो रो कर हुआ बुरा हाल, कहा- चला गया...

नेहा कक्कड़ ने खाया फिर प्यार में धोखा, रो रो कर हुआ बुरा हाल, कहा- चला गया...

फेमस सिंगर neha kakkar का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में सिंगर रोती हुईं नजर आ रही हैं। दरअसल यह Tik Tok पर अपलोड किया गया वीडियो है जिसमें एक्ट्रेस मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं।

सामने आए इस वीडियो में नेहा एक दूसरी लड़की के साथ नजर आ रही हैं। दोनों पहले से रिकॉर्ड किए गए डायलॉग पर होंठ हिला रही हैं। वीडियो में नेहा कहती हैं, 'बैंगन भर्ता बहुत पसंद था इनको। मां बैंगन भर्ता लेने गई है, बैंगन भर्ता खाए बगैर चला गया। अरे ऊपर क्‍या भजिया खाएगा। नेहा का यह वीडियो काफी मजेदार है। फैंस इसे काफी शेयर कर रहे हैं।

VIDEO

बता दें, नेहा Indian Idol के सीजन 10 के जज के तौर पर भी जानी जाती हैं। वह बॉलीवुड में भी खूब डिमांड में हैं। उनके गाए कई गाने जैसे 'तू खींच मेरी फोटो', 'लड़की ब्यूटीफुल', 'कार में म्यूजिक बजा', 'लंदन ठुमकदा', 'काला चश्मा जचदा ऐ' को लोगों ने खूब पसंद किया।