TV न्यूज

Neha Kakkar Marriage: शादी की खबरों पर एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली का आया रिएक्शन

खबरों की मानें तो रोहन और नेहा की शादी ( Neha Kakkar Marriage ) 24 अक्टूबर को हो सकती है। दोनों की शादी का कार्यक्रम कोविड नियमों के तहत आयोजित किया जाएगा। इनकी एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वे रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं।

Oct 06, 2020 / 04:10 pm

पवन राणा

Neha Kakkar Marriage की शादी की खबरों पर एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली का आया रिएक्शन

मुुंबई। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) एक बार फिर अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं। इस बार उनका नाम जोड़ा गया है एक पंजाबी सिंगर से। यह पंजाबी सिंगर हाल ही नेहा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुका है। इसका नाम है रोहनप्रीत सिंह ( Rohanpreet Singh ) । जी हां, रोहन टीवी शोज में गा चुके हैं और अब प्रोफेशनल सिंगिंग करते हैं। रोहनप्रीत ‘इंडियाज राइज़िंग स्टार’ सीजन 2 के पहले रनर अप भी रहे थे। अब इस खबर पर नेहा के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ( Himansh Kohli ) का रिएक्शन आया है।

— यूजर बोला, ‘सिनेमाघर खुलें या नहीं, आप तो बेकार ही रहोगे’, Abhishek Bachchan ने दिया करारा जवाब

ईटाइम्स से बातचीत में हिमांश ने कहा कि अगर वाकई नेहा शादी कर रही हैं तो मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही है, उसके पास कोई है और ये देखकर अच्छा लग रहा है। गौरतलब है कि हिमांश और नेहा एक—दो साल पहले रिलेशनशिप में थे। बाद में उनका ब्रेक हो गया।

खबरों की मानें तो रोहन और नेहा की शादी ( Neha Kakkar Marriage ) 24 अक्टूबर को हो सकती है। दोनों की शादी का कार्यक्रम कोविड नियमों के तहत आयोजित किया जाएगा। इनकी एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वे रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं।

— स्नेहा उल्लाल को क्यों कहा जाता है Aishwarya की हमशक्ल, मिलती-जुलती सूरत नहीं, ये है राज

अब बात आती है कि क्या वाकई नेहा और रोहन शादी करने जा रहे हैं। करीबी सूत्रों का कहना है कि ऐसा नहीं है। ये भी एक पीआर स्टंट है। पहले भी इंडियन आइडल शो में एंकर आदित्य नारायण और जज बनीं नेहा की शादी के चर्चे थे। शो पर बाकायदा शादी के कई कार्यक्रमों का मंचन किया गया। सबको पता था कि नेशनल टीवी पर हो रही ये रस्में टीआरपी के लिए बुनी गई हैं। अब देखना ये है कि रोहन वाले एपिसोड का क्या होता है।

Hindi News / Entertainment / TV News / Neha Kakkar Marriage: शादी की खबरों पर एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली का आया रिएक्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.