ईटाइम्स से बातचीत में हिमांश ने कहा कि अगर वाकई नेहा शादी कर रही हैं तो मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही है, उसके पास कोई है और ये देखकर अच्छा लग रहा है। गौरतलब है कि हिमांश और नेहा एक—दो साल पहले रिलेशनशिप में थे। बाद में उनका ब्रेक हो गया।
खबरों की मानें तो रोहन और नेहा की शादी ( Neha Kakkar Marriage ) 24 अक्टूबर को हो सकती है। दोनों की शादी का कार्यक्रम कोविड नियमों के तहत आयोजित किया जाएगा। इनकी एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वे रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं।
अब बात आती है कि क्या वाकई नेहा और रोहन शादी करने जा रहे हैं। करीबी सूत्रों का कहना है कि ऐसा नहीं है। ये भी एक पीआर स्टंट है। पहले भी इंडियन आइडल शो में एंकर आदित्य नारायण और जज बनीं नेहा की शादी के चर्चे थे। शो पर बाकायदा शादी के कई कार्यक्रमों का मंचन किया गया। सबको पता था कि नेशनल टीवी पर हो रही ये रस्में टीआरपी के लिए बुनी गई हैं। अब देखना ये है कि रोहन वाले एपिसोड का क्या होता है।