TV न्यूज

Neha Dhupia के पॉडकास्ट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में मस्ती करेंगे Shahid Kapoor, मजाक-मजाक में खुलेंगे इंडस्ट्री के कई राज

Neha Dhupia: एक्टर नेहा धूपिया के पॉडकास्ट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ (No Filter Neha) का प्रोमो जारी हो गया है। इसमें वह अपने पहले गेस्ट के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए बातचीत कर रही हैं।

Feb 22, 2024 / 03:40 pm

Gausiya Bano

नेहा धूपिया

Neha Dhupia: एक्टर नेहा धूपिया के पॉडकास्ट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ (No Filter Neha) के छठे सीजन का प्रोमो जारी हो गया है। इसमें नेहा अपने पहले गेस्ट शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों ढेर सारी मस्ती करते हुए बातचीत कर रहे हैं, जो काफी दिलचस्प लग रहा है।


नेहा धूपिया का यह पॉडकास्ट शो पहली बार वीडियो फॉर्मेट में पेश किया जा रहा है और आप इसका प्रीमियर जियो TV पर देख सकते हैं। लेकिन अभी तक इस शो की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इस पॉडकास्ट शो में नेहा फिल्मी दुनिया के फेमस लोगों के साथ बातचीत करते हुए दिखेंगी। हाल ही में नेहा का वीडियो करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ भी वायरल हुआ था, जब वह शो की शूटिंग के लिए सेट पर आईं थीं।

Hindi News / Entertainment / TV News / Neha Dhupia के पॉडकास्ट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में मस्ती करेंगे Shahid Kapoor, मजाक-मजाक में खुलेंगे इंडस्ट्री के कई राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.