TV न्यूज

‘नामकरण’ के नील को रियल लाइफ में हुआ अवनि से प्यार, कहा- ‘मौका मिलने पर मैं उनसे शादी कर लूंगा’

खबर आ रही है कि ‘नामकरण’ सीरियल की यह जोड़ी ऑफ कैमरा भी काफी क्लोज आ रही है।

Apr 01, 2018 / 12:27 pm

Riya Jain

namkaran

टीवी के मशहूर शो ‘नामकरण’ में नील और अवनि की ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। और अब खबर आ रही है कि यह जोड़ी ऑफ कैमरा भी काफी क्लोज आ रही है। अक्सर नील यानी जैन इमाम को टीवी एक्ट्रेस अवनि यानी अदिति राठौर के साथ देखा जाता है।खबरों की मानें तो सेट पर भी जैन और अदिति हमेशा साथ रहते हैं।

 

‘दिल मिल गए’ का ये एक्टर बंधा शादी के बंधन में, 3 साल रहा गोविंदा की भांजी के साथ अफेयर

‘तारक मेहता …’ में फिर से एक्टिंग का तड़का लगांएगी ‘दयाबेन’, शो में हुई वापसी

इस हफ्ते TRP लिस्ट चौंकाने वाली: इन धारावाहिकों ने बनाई टॉप 10 में जगह

कपिल शर्मा का यह कॉमेडियन 4 महीने से गायब, दोस्त ने ढूंढने की लगाई गुहार

जैन ने कहा में अदिति से शादी कर लूंगा

हाल में एक इंटरव्यू के दौरान जैन ने खुद कह दिया है कि वो अदिति राठौर से शादी करना चाहते हैं। उन्होंने अदिति की तारीफों के पुल बांध दिए।जैन ने कहा, ‘अदिति बहुत अच्छी एक्टर हैं।मैं उनके हार्ड वर्क से बहुत इम्प्रेस हूं। वो बहुत इंस्पायर करती हैं। जब हम रिहर्सल करते हैं, वो तब भी अच्छे से अपने लाइन्स बोलती हैं। अगर मुझे मौका मिला तो मैं उनसे शादी कर लूंगा।’

namkaran
जैन के साथ जुड़ा है इस एक्ट्रेस का नाम

वैसे कुछ वक्त पहले जब जैन से अदिति को लेकर अफेयर के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था,’ पिछली बार मेरा नाम नलिनी के साथ जोड़ा गया था और अब… क्या आप सीरियस हैं? ‘
namkaran

जानें सीरियल नामकरण के बारे में

बता दें ‘नामकरण’ सीरियल साल 2016 से चल रहा है।इस टीवी शो की कहानी महेश भट्ट की फिल्म ‘जख्म’ से इंस्पायर्ड है। यह फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी। सीरियल में अदिति और जैन इमाम की केमिस्ट्री काफी चर्चा में चल रही है।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘नामकरण’ के नील को रियल लाइफ में हुआ अवनि से प्यार, कहा- ‘मौका मिलने पर मैं उनसे शादी कर लूंगा’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.