TV न्यूज

टीवी से ज्यादा असल जिंदगी में हसीन दिखती है ये हॅाट NAAGIN, इनकी तस्वीरें मदहोश कर देंगी…

टीवी से ज्यादा असल जिंदगी में हसीन दिखती है टीवी की ये NAAGIN, तस्वीरें मदहोश कर देंगी…

Aug 16, 2018 / 11:11 am

Riya Jain

1/5

इन दिनों टीवी प्रेमियों पर ‘नागिन 3’ का बुखार चढ़ा है। यह टीवी शो टीआरपी में सबसे आगे चल रहा है। मौनी रॅाय के बाद शो की नई नागिन सुरभि ज्योति को भी लोग पसंद कर रहे हैं। खैर जितनी खूबसूरत सुरभि ऑनस्क्रीन लगती हैं उससे कहीं ज्यादा वह ऑफस्क्रीन हैं।

2/5

बता दें सुरभि अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं।

 

3/5

वह इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी नई फोटोज अपडेट करती रहती हैं।

 

4/5

हाल ही में सुरभि ज्योति के नए फोटोशूट की फोटोज सामने आई हैं जो लगातार वायरल हो रही हैं।

 

5/5

बता दें इन दिनों सुरभि ज्योति सभी का दिल जीते हुए हैं और नागिन बहू नंबर वन बनी हुई है।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / टीवी से ज्यादा असल जिंदगी में हसीन दिखती है ये हॅाट NAAGIN, इनकी तस्वीरें मदहोश कर देंगी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.