‘बुलाया था, मगर गया नहीं’
फैंस से ट्वीटर पर बातचीत के दौरान मुकेश अपने फैंस के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान फैंस ने उनसे कपिल के शो पर नजर नहीं आने की वजह पूछी। इस पर मुकेश ने लम्बे-चौड़े पोस्ट में जवाब दिया। उनका कहना था कि वे खुद इस शो में नहीं गए। उन्हेंं लगता है कि ये शो फूहड़ता से भरा है। डबल मीनिंग जुमले और अश्लीलता से भरा है। मर्द औरतों के कपड़े पहन घटिया हरकतें करते हैं।
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘इस शो में लोग क्यों हैं हैं करके हंसते हैं मुझे आज तक समझ नहीं आया। एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं। उसका काम है हंसना। हंसी ना भी आए तो भी हंसना। इसके उन्हें पैसे मिलते हैं। पहले इस काम के लिए सिद्धू भाई बैठते थे। अब अर्चना बहन बैठती हैं। काम? सिर्फ हाहाहा करना।’ हालांकि बाद में उन्होंने इन पोस्ट्स को डिलीट कर दिया।
डिलीट किए ट्वीट
इसके बाद युधिष्ठिर का रोल निभाने वाले अभिनेता गजेन्द्र चौहान ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुकेश को बुलाया ही नहीं गया था। जहां तक पुरुषों के औरतों के कपड़े पहनने की बात है, तो महाभारत में अर्जुन बने अभिनेता ने भी महिलाओं के कपड़े पहन डांस किया था, तब शो क्यों नहीं छोड़ा।