वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भड़क गए हैं और जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘सॉरी शक्तिमान इस बार आप गलत हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘रूढ़िवादी सोच कायम रहे।’ एक यूजर ने कहा, ‘और लड़कों के बारे में कुछ नहीं कहा।’ एक ने लिखा, ‘ठीक है कूल, अब एक वीडियो बनाओ सभ्य समाज का लड़का।’
एक ने कहा, ‘जब शक्ति और मान दोनों आपको छोड़ दें।’
एक ने एक्टर को लताड़ते हुए कहा, ‘शक्तिमान जब बुढ़ापे में सठिया जाए और सनकीमान बन जाए।’
एक ने कहा, ‘जब शक्ति और मान दोनों आपको छोड़ दें।’
एक ने एक्टर को लताड़ते हुए कहा, ‘शक्तिमान जब बुढ़ापे में सठिया जाए और सनकीमान बन जाए।’
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब अभिनेता ने कोई विवादित बयान दिया हो वह इससे पहले भी दो बार अपने बयानों के जरिए सुर्खियां बटोर चुके हैं। 2020 में भी MeToo आंदोलन पर अपनी गलत टिप्पणी के लिए मुकेश आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे। उन्होंने दावा किया था कि यौन उत्पीड़न और उत्पीड़न महिलाओं के बाहर निकलने और काम पर जाने के बाद ही होने लगा। उनका ये बयान कई लोगों को पसंद नहीं आया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो मुकेश खन्ना ‘शक्तिमान’ सीरियल पर फिल्म बनाने वाले हैं।