TV न्यूज

बॅालीवुड करियर में फ्लॅाप रहने के बाद मिनीषा लांबा करेंगी टीवी की दुनिया में एन्ट्री

बॅालीवुड करियर में फ्लॅाप रहने के बाद मिनीषा लांबा करेंगी टीवी की दुनिया में एन्ट्री

Feb 19, 2018 / 02:32 pm

Riya Jain

1/5

फिल्म बचना है हसीनों का फेमस एक्ट्रेस मिनिषा लांबा लगभग पांच साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। पर इस बार वे बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि टीवी सीरियल के जरिए वापसी करने जा रही हैं।

2/5

खबरों के मुताबिक मिनिषा जल्द ही सब टीवी के शो 'तेनाली राम' में एक विषकन्या का रोल करेंगी। हालांकि, कभी खुद मिनिषा ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की।

3/5

इससे पहले भी सुनने में आया था कि मिनिषा स्टार प्लस के सीरियल 'लव का है इंतजार' में दिखने वाली हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मिनिषा के मुताबिक वह आगे चलकर सास बहू सीरियल्स में भी काम कर सकती हैं।

4/5

मिनिषा का फिल्मी करियर खराब तब हुआ जब उन्होंने खूबसूरत दिखने के लिए नाक की मिनिषा लांबा ने प्लास्टिक सर्जरी कराई थी, लेकिन यह गलत हो गया और उनका लुक अच्छा होने की बजाय बिगड़ गया।

5/5

साल 2015 में मिनिषा लांबा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली थी। मिनिषा ने फ्लॉप चल रहे फिल्मी करियर के दौरान लास वेगास में पोकर खेलना शुरु किया था। वह इंडिया की पहली ऐसी सेलिब्रिटी हैं जो प्रोफेशनल पोकर प्लेयर हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / बॅालीवुड करियर में फ्लॅाप रहने के बाद मिनीषा लांबा करेंगी टीवी की दुनिया में एन्ट्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.