विचार नहीं मिलने पर टूट जाती हैं शादी
मंदिरा का कहना है कि वैवाहिक रिश्तों को निभाना इतना आसान नहीं होता। हर शादी में मेहनत और एफर्ट लगता है। एक-दूसरे के बीच आपसी तालमेल बहुत जरूरी है। मैं अपनी 20 साल की शादी की जिंदगी के बारे में इतना कहना चाहती हूं कि पति के साथ मेरे भी बहुत सारे झगड़े हुए हैं। ये उस समय जब हमारे बीच कम्युनिकेशन अच्छा नहीं था। यह जब तक पति-पत्नी के बीच कम्युनिकेशन अच्छी तरह से नहीं होगा तो आपका वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं हो सकता। जब एक-दूसरे से संवाद में कमी आती है, तो रिश्ते टूटते हैं।’
मैरिज लाइफ में एडजेस्टमैंट जरूरी है
अभिनेत्री मंदिरा का कहना है, ‘मेरे और मेरे पति के बीच कई बार ईगो सामने आया। ऐसी हालत में दोनों की यह इच्छा होनी चाहिए कि यह रिश्ता चले। ईगो हर जोड़े के बीच आता है, लेकिन उसका उद्देश्य यह नहीं होना चाहिए अलग हो जाए, बल्कि साथ रहना चाहिए। यह एक स्वस्थ्य शादी का राज है। अरेंज मैरिज और लव मैरिज को लेकर उन्होंने कहा कि ये सब तो कपल पर डिपेंड करता है कि उनके बीच ट्यूनिंग कैसी है। कई बार अरेंज मैरिज भी टूट जाती है लव मैरिज भी। अगर दोनों के विचार नहीं मिलते हैं शादी लंबे समय तक नहीं चल पाती। इसलिए मैरिज लाइफ में भी एडजेस्टमैंट जरूरी है।’