scriptडेनिम बिकिनी में मंदिरा ने शेयर की बोल्ड तस्वीर, इंटरनेट पर जबरदस्त VIRAL | Patrika News
TV न्यूज

डेनिम बिकिनी में मंदिरा ने शेयर की बोल्ड तस्वीर, इंटरनेट पर जबरदस्त VIRAL

‘शांति’ के अलावा मंदिरा ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘फेम गुरुकुल’, ‘इंडियल आइडल जूनियर’, ’24’ और ‘इंडियाज डेडलियस्ट रोड्स’ में नजर आ चुकी हैं।

Jun 02, 2018 / 07:09 pm

Amit Singh

mandira
1/4

बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत में अभिनेत्री मंदिरा बेदी फिटनेस फ्रीक होने के लिए जानी जाती हैं। आए दिन वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती रहती हैं।

mandira
2/4

हाल ही में उन्होंने डेनिम बिकिनी में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।इन दिनों मंदिरा ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं। बता दें कि उन्हें जब भी मौका मिलता है वो बीच पर हॉलीडे मनाने चली जाती हैं।

mandira
3/4

46 साल की अभिनेत्री ने आज भी खुद को काफी मैनटेन किया हुआ है, इस वजह से उनके फिटनेस को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।

mandira
4/4

बता दें कि मंदिरा ने 1994 में 'शांति' से टीवी कॅरियर की शुरुआत की थी। इतने सालों में उनका गजब का ट्रांसफोर्मेशन हुआ है।हाल ही में उन्होंने ट्रोलिंग के बारे में कहा था, 'यह शोषण होता है। भारतीय पुरुष कायर होते हैं। '

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / डेनिम बिकिनी में मंदिरा ने शेयर की बोल्ड तस्वीर, इंटरनेट पर जबरदस्त VIRAL

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.