script‘नच बलिए सीजन 9’ में नजर आ सकता है ये पोर्न स्टार, मिला एक करोड़ रुपये का ऑफर! | mahika danny d can be seen in nach baliye season | Patrika News
TV न्यूज

‘नच बलिए सीजन 9’ में नजर आ सकता है ये पोर्न स्टार, मिला एक करोड़ रुपये का ऑफर!

नच बलिए में कौन-कौन सेलिब्रिटी हिस्सा लेंगे इसे लेकर खबरों का बाजार गर्म है।

Mar 14, 2019 / 01:02 pm

Amit Singh

नच बलिए

नच बलिए

इंडियन टेलीविजन का मशहूर सेलिब्रिटी डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है। नच बलिए में कौन-कौन सेलिब्रिटी हिस्सा लेंगे इसे लेकर खबरों का बाजार गर्म है। प्रिंस नरूला-युविका चौधरी से लेकर हिना खान-रॉकी जायसवाल के नाम की चर्चा हो रही है। इसी लिस्ट में एक और सेलिब्रिटी कपल का नाम जुड़ा है। ये नाम है टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड और एडल्ट पॉर्न स्टार डैनी डी का।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये भी खबर है कि इस जोड़ी को शो में हिस्सा लेने के लिए एक करोड़ रुपये प्रति एपिसोड की फीस ऑफर की गई है। जानकारी के मुताबिक महिका के ब्वॉयफ्रेंड डैनी डी को ‘बिग बॉस’ शो के लिए अप्रोच किया गया था। अब देखना होगा कि ये कपल रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ में थिकरता नजर आएगा या नहीं। माहिका और उनके ब्वॉयफ्रेंड जल्द ही ‘द मॉडर्न कल्चर’ फिल्म में भी नजर आएंगे.

mahika-danny-d-can-be-seen-in-nach-baliye-season


और कौन नजर आ सकता है नच बलिए सीजन 9 में?
नच बलिए के प्रतियोगियों को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन में रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, सिद्धार्थ निगम-अवनीत कौर, दृष्टि धामी-नीरज खेमका, अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, सोमी खान-दीपक ठाकुर, सुमेध मुदगलकर-मल्लिका सिंह, सना खान-मेल्विन लुइस, वरुण सूद-दिव्या अग्रवाल, रोमिल चौधरी और उनकी पत्नी के अलावा रोहन मेहरा-कांची सिंह कदम थिरकाते नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।


शो में जज हो सकते हैं शाहिद कपूर-मीरा राजपूत
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत इस साल नच बलिए में जज की भूमिका में नजर आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक शाहिद और मीरा ने काफी सोच विचार के बाद हामी भी भर दी है लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल डॉक्यूमेंट साइन नहीं किए हैं। इसके साथ ही खबरें हैं कि सिंगर नेहा कक्कड़ भी नच बलिए में जज की कुर्सी पर नजर आ सकती हैं।

 

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘नच बलिए सीजन 9’ में नजर आ सकता है ये पोर्न स्टार, मिला एक करोड़ रुपये का ऑफर!

ट्रेंडिंग वीडियो