1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाभारत के ‘पांडवों’ का कूल लुक हुआ वायरल, ‘निक्कहर-टीशर्ट’ में आए नजर

80 के दशक में बना बी आर चोपड़ा का 'महाभारत' (Mahabharata) दर्शकों के दिलों पर एक बार फिर अलग सा जादू बिखेर रहा है।

2 min read
Google source verification
mahabharat_pandav.jpg

नई दिल्ली। पूरे देश में लॉडाउन के चलते लोग अपने अपने घरों में रह रहे है। लोगों की बोरियत को दूर करने के लिए दूरदर्शन ने भक्ति से जुड़े कुछ दारावाहिक का पुन:प्रसारण कर दिया है जिसमें से रामायण और महाभारत दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है। 80 के दशक में बना बी आर चोपड़ा का 'महाभारत' (Mahabharata) जिसने दर्शकों के दिलों पर एक अलग सा जादू बिखेरा था, एक बार‍ फिर वही जादू इसके किरदार दर्शकों पर फिर से करते नजर आ रहे हैं।

इस सीरियल में पर्दे के आगे ये किरदार जितने सुंदर लगते है उतने ही पर्दे के बाहर कूल अंदाज में नजर आते है। महाभारत के इन पांडवों (Pandavas of Mahabharata ) की कुछ ऐसी ही तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें सभी एक्‍टर 'कूल' अंदाज में नजर आ रहे हैं।

इंस्‍टाग्राम पर @mahabharat1988 के नाम से बने अकाउंट ने कुछ तस्वीरे शेयर की हैं जिसमें पांडव का किरदार निभाने वाले पांचों एक्‍टर शॉट्र्स और टिशर्ट पर नजर आ रहे हैं।

View this post on Instagram

* Behind-the-Scenes * Brilliant photograph of BR Chopra and some of the actors in the first casting of Mahabharat! 🎥 From left to right: Virendra Razdan (Vidhur); Gajendra Chauhan (Yudhishthir); Baldev Raj Chopra (Producer); Vishnu Sharma (Vasudev); Arjun Feroz Khan (Arjun); Pawan Shukla (Shalva Kumar); Mukesh Khanna (Bhishma); Gufi Paintal (Shakuni); Daboo Malik (Devavrath); Rishabh Shukla (Shantanu); Mulraj Rajda (Rajguru of Hastinapur/Gandharva Mukhiya); Rasik Dave (Nandrai). 🎬 #mahabharat #mahabharata #brchoprasmahabharat #brchopra #ravichopra #krishna #acting #epic #cast #crew #tv #series #serial #kurukshetra #vidhur #yudhishthir #vasudev #arjun #shalva #shakuni #bhishma #devavrath #shantanu #nand #mukeshkhanna #ferozkhan #gufipaintal #gajendrachauhan @arjunferoz @iammukeshkhanna @gufi.paintal @daboomalik @rasik_dave1 @abhayrchopra @junochopra @brstudiosllp @samirrajda

A post shared by B. R. Chopra's Mahabharat 1988 (@mahabharat1988) on

बताया जा रहा है कि वायरल हो रही ये तस्वीर किसी मैगजीन की है, जो 1989 में प्रकाशित हुई थी। इस तस्‍वीर में गजेंद्र चौहान (युद्धिष्ठिर), प्रवीण कुमार (भीम), फिरोज खान (अर्जुन), समीर चितेरा (नकुल) और संजीव चितेरा (सहदेव) एक साथ बैठे देख सकते है।

टीवी पर दिखाया जाने वाला महाभारत इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है। यह शो 1988 से 1990 तक चला था। महाभारत ने टीवी जगत में लोकप्रियता के नए आयाम स्थापित किए थे।