महाभारत’ में कृष्ण (Mahabharat Fame Krishna) का रोल करने वाले नीतीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि उनको बेटियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में टीवी एक्टर ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। हाल ही में स्मिता ने एक बयान जारी कर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने इन सभी आरोपों से इनकार किया। स्मिता ने कहा, ‘मुझे बयान देना पड़ रहा है। मैं अपनी नाबालिग जुड़वां बेटियों देवयानी और शिवरंजनी के हितों की रक्षा के लिए प्रेस और आम लोगों के सामने अपनी बात रखना जरूरी समझती हूं। इस सार्वजनिक बयान की तब जरूरत हुई जब मेरे अलग हो चुके पति नीतीश भारद्वाज लगातार प्रेस के साथ-साथ कई अन्य मीडिया चैनलों के माध्यम से झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। मेरी इमेज को खराब करने के लिए झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाए गए हैं।’ स्मिता ने आगे कहा ‘नीतीश ने खुद फैमिली कोर्ट के सामने दावा किया है कि उन्होंने मेरी बेटियों से उसी लैंडलाइन नंबर पर बात की है। ऐसे में उनका यह कहना गलत है कि उन्हें फोन नंबर नहीं पता। बच्चों से बात करने के लिए और अदालती कार्यवाही के लिए एक अलग ईमेल आईडी भी दिया गया है। वह पहले उस ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते रहे हैं।’
यह भी पढ़ें
मौत के करीब आकर बाल- बाल बचीं रश्मिका मंदाना, एक्ट्रेस की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
स्मिता आईएएस (Smita IAS) अफसर हैं। टीवी एक्टर (TV Actor) नीतीश और उनकी शादी साल 2009 में हुई थी। नीतीश और स्मिता का यह झगड़ा अभी बेटियों की कस्टडी को लेकर चल रहा है। दोनों ने मार्च 2009 में शादी की थी। 2012 में उनकी दो जुड़वां बेटियां हुईं। नीतीश और स्मिता साल 2022 में अलग हो गए। उनके तलाक (Divorce) की क्या वजह थी इस बारे में नीतीश ने कभी कुछ नहीं बताया।