बता दें ठीक दो दिन पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके पैर पर प्लास्टर नजर आ रहा था।
शफक ने ACL सर्जरी के बारे में दी जानकारी
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शफक नाज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बताया कि उनके घुटने पर गंभीर चोट लग गई थी। वह काफी दिनों से दर्द की समस्या से जूझ रही थी। ऐसे में उन्हें अस्पताल पहुंचकर ACL (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) सर्जरी करानी पड़ी। बता दें ACL सर्जरी आमतौर पर घुटने की गंभीर चोटों के लिए की जाती है, जिसमें लिगामेंट को रिपेयर या री-कंस्ट्रक्ट किया जाता है। शफक नाज के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, अब वह पहले से बेहतर हैं। जल्द ही ठीक होकर अपने काम पर लौटेंगी।