बेटे के कहने पर की दूसरी शादी
बता दें कि पूजा घई की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2007 में नीरज रावल के साथ शादी की थी और दोनों एक बेटा भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेटे के कहने पर पूजा ने अपने एक्स हसबैंड से साल 2010 में दूसरी बार शादी की थी, लेकिन फिर भी उनका रिश्ता लंबा नहीं टिक सका।
विकास कलांतरी के साथ भी रिलेशनशिप में रहीं पूजा
पहले पति नीरज रावल से अलग होने के बाद पूजा 2 साल तक विकास कलांतरी के साथ भी रिलेशनशिप में रहीं। हालांकि, ये रिलेशनशिप लंबे टाइम तक नहीं चल सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया।
View this post on Instagrammy pillars of strength, all in one frame..! My Mommy, My Cookie, My Brother, My Didi & My Nowshoo ❤️
फिल्मों में भी कर चुकीं काम
बात करें पूजा के काम की तो वह टीवी सीरियल्स के साथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘आई हेट लव स्टोरीज’ और ‘चार दाम’ जैसी फिल्मों में काम किया है।