एक फोन आया और कहा- लिंक भेजा है, क्लिक कर दीजिए
आकांक्षा के मुताबिक, उन्होंने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था, जिसके बाद उन्हें एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपने जो खाना ऑर्डर किया है, उसे कंफर्म करने के लिए भेजे गए लिंक पर क्लिक कर दीजिए। एक्ट्रेस ने कहा कि इसकी क्या जरूरत है तो सामने ये कहा गया कि आप घबराएं नहीं ये कंपनी का नया प्रोटोकॉल है।
आकांक्षा ने उस लिंक पर क्लिक किया तो कुछ मिनट बाद ही उनको अपने खाते से पैसे कटने का मैसेज आना शुरू हो गया। हर 5 मिनट में 10 हजार कटने का मैसेज एक्ट्रेस को आने लगा। एक्ट्रेस को मैसेज देखने के बाद गड़बड़ होने का अहसास हुआ और तुरंत से बैंक से संपर्क कर खाता ब्लॉक करने को कहा। आकांक्षा ने तेजी दिखाते हुए अकाउंट ब्लॉक कराया लेकिन तब तक उनके खाते से 30 हजार रुपए कट चुके थे। आकांक्षा ने कहा कि आपकी मेहनत की कमाई जब इस तरह से चली जाए तो बहुत दुख होता है। ये बहुत निराश करने वाला अनुभव था।