TV न्यूज

कुंडली भाग्य की श्रद्धा आर्या के घर गूंजी किलकारी, दिया जुड़वां बच्चों को जन्म

Shraddha Arya-Rahul Nagal Blessed With Twin Babies: टीवी की फेमस एक्ट्रेस प्रीता यानी श्रद्धा आर्या मां बन गई है। उन्होंने 1 नहीं 2 बच्चों को जन्म दिया है।

मुंबईDec 03, 2024 / 12:41 pm

Priyanka Dagar

Shraddha Arya-Rahul Nagal Blessed With Twin Babies

Shraddha Arya-Rahul Nagal Blessed With Twin Babies: टीवी का फेमस शो कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को लेकर बड़ी खबर आई है। एक्ट्रेस के घर किलकारी गूंजी है। उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। फैंस ने जैसे ही ये खबर सुनी सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। हर कोई श्रद्धा आर्या और उनके पति राहुल नागल को न्यू मम्मी-पापा बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, कपल के दोस्त भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

श्रद्धा आर्या ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म (Shraddha Arya-Rahul Nagal Blessed With Twin Babies)

एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या और राहुल नागल के घर नया साल आने से पहले ही डबल खुशियों ने दस्तक दी है। श्रद्धा जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं। इस बात की जानकारी खुद श्रद्धा से अपने फैंस को दी है। श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने पोस्ट शेयर कर लिखा, मैं और राहुल नागल एक बेटी और एक बेटे के मम्मी-पापा बने हैं। श्रद्धा ने पोस्ट में ये भी लिखा कि अब हमारा परिवार पूरा हो गया है। ऐसे में श्रद्धा आर्या और राहुल नागल के घर आई इन खुशियों पर फैंस से लेकर सितारे हर कोई खुशी जाहिर कर रहा है। श्रद्धा ने पोस्ट में दोनों बच्चों के साथ फोटो शेयर की है। दोनों बेबी को एक्ट्रेस ने अपनी गोद में लिया हुआ है और उसपर 29 नवंबर 2024 लिखा हुआ है यानी श्रद्धा शुक्रवार को मां बनी था और उन्होंने अब इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी।
यह भी पढ़ें

हिना खान कैंसर को नहीं दे पाएंगी मात? जवाब देते ही रोने लगी एक्ट्रेस, Video वायरल

एक्ट्रेस को बधाई दे रहे फैंस (Shraddha Arya Instagram)

बता दें कि ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और राहुल नागल ने नवंबर, 2021 में शादी रचाई थी। दोनों ने सितंबर में ऐलान किया था कि वह मम्मी-पापा बनने वाले हैं। इससे पहले से ही फैंस ने अटकलें लगानी शुरू कर दी थीं। बता दें कि प्रेग्नेंसी के कारण श्रद्धा आर्या को ‘कुंडली भाग्य’ को भी अलविदा कहना पड़ा था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / TV News / कुंडली भाग्य की श्रद्धा आर्या के घर गूंजी किलकारी, दिया जुड़वां बच्चों को जन्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.