श्रद्धा आर्या ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म (Shraddha Arya-Rahul Nagal Blessed With Twin Babies)
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या और राहुल नागल के घर नया साल आने से पहले ही डबल खुशियों ने दस्तक दी है। श्रद्धा जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं। इस बात की जानकारी खुद श्रद्धा से अपने फैंस को दी है। श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने पोस्ट शेयर कर लिखा, मैं और राहुल नागल एक बेटी और एक बेटे के मम्मी-पापा बने हैं। श्रद्धा ने पोस्ट में ये भी लिखा कि अब हमारा परिवार पूरा हो गया है। ऐसे में श्रद्धा आर्या और राहुल नागल के घर आई इन खुशियों पर फैंस से लेकर सितारे हर कोई खुशी जाहिर कर रहा है। श्रद्धा ने पोस्ट में दोनों बच्चों के साथ फोटो शेयर की है। दोनों बेबी को एक्ट्रेस ने अपनी गोद में लिया हुआ है और उसपर 29 नवंबर 2024 लिखा हुआ है यानी श्रद्धा शुक्रवार को मां बनी था और उन्होंने अब इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी। यह भी पढ़ें