1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 10 का हिस्सा बनेंगी एकता कपूर की ये एक्ट्रेस

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री करिश्मा तन्ना भी इस सीजन का हिस्सा ....

2 min read
Google source verification
Karishma Tanna

Karishma Tanna

स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के 'खिलाड़ी सीजन 9' (Khatron Ke Khiladi ) की सफलता के बाद जल्द ही सीजन 10 आने वाला है। ऐसे में इस शो से जुड़ी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच स्टार के नाम भी आने शुरू हो गए हैं जो 'खतरों के खिलाडी' सीजन 10 का हिस्सा हो सकते हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि खूबसूरत और प्रतिभाशाली करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)इस सीजन का हिस्सा हो सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री करिश्मा तन्ना भी इस सीजन का हिस्सा हो सकती हैं। एक खबर के मुताबिक करिश्मा से इस सीजन में पार्ट लेने के लिए संपर्क किया गया है। करिश्मा को हाल ही में लोकप्रिय टीवी शो 'नागिन 3' और 'कयामत की रात' में देखा गया था। हालांकि अभी तक करिश्मा ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है।

बताया जा रहा है कि 'खिलाड़ी सीजन' के 10 वें सीजन की शूटिंग बुल्गारिया में होगी। नए सीजन में मेजबान के रूप में बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) शामिल होंगे। फिलहाल रोहित शेट्टी हैदराबाद में अपनी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस शेड्यूल को पूरा करने के बाद, रोहित बुल्गारिया के लिए रवाना होंगे।

करिश्मा बचपन से ही अभिनय करने में इच्छा रखती थीं, जिसके चलते 17 साल की उम्र में उन्होंने सुपरहिट टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने अभिनय कॅरियर की शुरुआत की। करिश्मा अपने कभी न हार मानने वाले रवैये के लिए जानी जाती हैं, अगर वो इस शो का हिस्सा बनती हैं तो मजबूत दावेदार होंगी। करिश्मा इससे पहले 'जरा नचके दिखा', 'बिग बॉस 8', 'झलक दिखला जा 9' और 'नच बलिए 7' जैसे रियलिटी शो में भाग ले चुकी हैं।