बता दें कि बिग बॉस के बाद रोहित शेट्टी का ‘खतरों के खिलाड़ी’ टीवी पर दस्तक देता है। शो की शूटिंग तो शुरू हो चुकी है। अब इसका कलर्स टीवी चैनल पर टेलीकास्ट होना बाकी है। अच्छी खबर ये है कि दर्शाकों को ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को देखने के लिए जुलाई तक का इंतजार नहीं करना होगा। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शो जून में ही ऑनएयर हो सकता है। साथ ही टीवी के एक पॉपुलर शो को रिप्लेस करेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को 17 जून से टीवी पर टेलीकास्ट किया जा सकता है। यह शो कलर्स टीवी पर हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे आएगा। हालांकि शो के मेकर्स की तरफ से शो की ऑनएयर डेट पर अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़े –
‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले कृति सेनन ने किए माता सीता के दर्शन, ट्रेडिशनल लुक से जीता फैंस का दिल वहीं दूसरी तरफ खबर है कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 13वां सीजन कलर्स पर शनिवार और रविवार को प्रसारित होने वाले शो ‘बेकाबू’ को रिप्लेस कर सकता है। जाहिर है कि एकता कपूर का शो ‘बेकाबू’ वीकेंड पर आता है। शो में एक्टर शालीन भनोट लीड रोल में हैं। कहा जा रहा है कि अगर शो की टीआरपी अच्छी रही तो इसे नया टाइम स्लॉट मिल सकता है।
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 13 में इस बार 14 कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन में अब तक चार एलिमेशन हो चुके हैं। रोहित रॉय को जहां इंजरी के चलते ये शो बीच में ही छोड़ना पड़ा, तो वहीं कुंडली भाग्य की अंजुम फकीह को टास्क पूरा न करने की वजह से शो का पहला फीयर फंदा मिला। इसके अलावा कई फैन क्लब्स पर ये भी जानकारी शेयर की गई कि शो के शुरुआती दो एपिसोड में कंटेस्टेंट को डबल एलिमिनेशन झेलना पड़ा।