इतना ही नहीं रसिक दवे ने दूरदर्शन के फेमस सीरियल ‘महाभारत’ (Mahabharat) में ‘नंदा’ का किरदार निभाया था, जिसको बेहद पसंद किया गया था और उन्होंने इसी किरदार से दर्शकों के दिलो में अपनी एक खास जगह बनाई थी. इसके अलावा रसिक को दूरदर्शन के ही फेमस जासूसी शो ‘ब्योमकेश बख्शी’ में भी देखा गया था.
इस एक्टर ने Umar Khalid को बताया सुप्रीम हीरो, बोले – ‘मुझे गर्व है कि…’
रसिक अपनी पत्नी केतकी के साथ साल 2006 में ‘नच बलिए (Nach Baliye)’ में भी नजर आ चुके हैं. आखिरी बार रसिक दवे को सोनी टीवी पर आने वाले सीरियल ‘एक महल हो सपनों का’ में देखा गया था. रसिक और केतकी एक बेटी भी है, जिसका नाम रिद्धि दवे है.
बता दें कि रसिक दवे की पत्नी केतकी दवे भी टीवी और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. केतकी दवे स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ में नजर आ चुकी हैं. साथ ही उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘कल हो न हो’ में भी काम किया है.