
नई दिल्ली: 'केबीसी 11' में मंगलवार को प्रसारित हुए एपिसोड में गुजरात की टीचर बीनाबेन प्रवीणभाई राठौर हॉट सीट पर पहुंचने में कामयाब हुईं। बीनाबेन कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को गणित और विज्ञान विषय पढ़ाती हैं। शो में बीनाबेन अमिताभ से कहती हैं कि आप मुझे केवल बीना कहकर बुलाएं पूरा नाम लेने पर ऐसा लगता है जैसे मैं बहुत बड़ी हो गई हूं।' आगे अमिताभ कहते हैं कि 'आप मुझसे तो बड़ी नहीं हो सकती ना? मैं 77 पार कर गया हूं।
चलिए अब आपको बताते हैं कि बीनाबेन ने कौन से सवाल पर गेम क्विट कर दिया। सवाल: बतौर कप्तान आईपीएल में 100 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी कौन हैं? जिसके ऑप्शन्स थे-
A. गौतम गंभीर
B. रोहित शर्मा
C. एमएस धोनी
D. शेन वॉर्न।
इसका सही जवाब था- एमएस धोनी। हालांकि उन्होंने जवाब में एम एस धोनी का नाम लिया था लेकिन स्यॉर न होने पर उन्होंने क्विट करना ज्यादा सही समझा। इसके अलावा बीनाबेन ने शो में बताया कि 'मेरे सास-ससुर हमारे साथ ही रहते हैं। वो बोल और सुन नहीं पाते हैं। मेरे पति को भी सुनने में दिक्कत होती है। इसके बावजूद हमारे बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है।' बीनाबेन की कहानी सुनकर अमिताभ पूछते हैं कि 'आपको एडजस्ट करने में दिक्कत नहीं हुई?' जिस पर बीनाबेन कहती हैं कि 'मुझे ऐसा लगता है कि अगर मेरी शादी कहीं और हुई होती तो शायद मैं उतना खुश नहीं रह पाती।'
Published on:
30 Oct 2019 03:05 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
