TV न्यूज

कौन बनेगा करोड़पति’ में कंटेस्टेंट की इस बात को सुनकर भड़क उठे अमिताभ बच्चन, कहा- धिक्कार है

पूजा झा नें 2.68 सेकेंड में सही जवाब देकर केबीसी में बनाया नया रिकॉर्ड
पूजा ने जीते कुल 6,40,000 रुपये

Oct 24, 2019 / 09:43 pm

Pratibha Tripathi

नई दिल्लीव। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का शो हर रोज की तरह रोचक होने के साथ थोड़ा भावुक भी था। क्योकि कल के इस शो में एक ऐसी महिला की एट्री हुई। जिसके सवाल हमारे समाज के लिये भी एक प्रशनचिन्ह बन कर रह गया। इस बार के शो दिल्ली की रहने वाली पूजा झा को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सही जवाब देकर हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला। पूजा झा ने इस शो के गेम की शुरुआत बड़े ही जोश और आत्मविश्वास के साथ की। और केवल 2.68 सेकेंड में सही जवाब देकर केबीसी में एक नया रिकॉर्ड भी बनाया।

शो की शुरूआत होने के दौरान पूजा काफी भावुक दिखी, और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अमिताभ बच्चन ने उनकी नकल उतारी, और पूजा के चेहरे पर मुस्कान आ गई। पूजा ने 11 सवालों का सही जवाब देते हुए कुल 6,40,000 रुपये जीते। लेकिन पूजा अमिताभ के 12,50,000 रुपये के 12वें सवाल का जवाब नहीं दे पाई और शो से क्विट करने का फैसला किया।

आपको बता दें कि भले ही पूजा ने अमिताभ के 12वें सवाल का जवाब दे पाने में चूक गई, लेकिन वो कुछ ऐसी बातें बोल गई जो आज के समय की सच्चाई है। उन्होनें बताया कि उनकी न तो सरकारी जॉब लगी और न ही प्राइवेट, क्योंकि उन्हें शुरुआत से ही रंगभेद और इंग्लिश से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा। पूजा की इस बात को सुनकर अमिताभ बच्चन को काफी गुस्सा आ गया। और उन्होंने कहा, कि “धिक्कार है ऐसे लोगों पर, जो यह सोचते हैं कि किसी का रंग उनके गुण को बयां करेगा. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पूजा झा ने शानदार तरीके से खेलते हुए 6 लाख 40 हजार रुपये जीते।

Hindi News / Entertainment / TV News / कौन बनेगा करोड़पति’ में कंटेस्टेंट की इस बात को सुनकर भड़क उठे अमिताभ बच्चन, कहा- धिक्कार है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.