जब से शो में फिल्ममेकर साजिद खान की एंट्री हुई है तहलका मच गया है। कुछ साल पहले साजिद खान पर मीटू कैंपेन के तहत यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे थे, जिसे लेकर अब उनकी एंट्री पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है।
साजिद खान अब ‘बिग बॉस 16’ में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे तो उन्हें देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शो का हिस्सा बनने पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था। उनका समर्थन करने पर एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को भी ट्रोल होना पड़ा।
साजिद खान अब ‘बिग बॉस 16’ में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे तो उन्हें देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शो का हिस्सा बनने पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था। उनका समर्थन करने पर एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को भी ट्रोल होना पड़ा।
दरअसल, रविवार को कश्मीरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा “मैंने बस अभी वूट पर बिग बॉस देखा और मैं कहना चाहती हूं कंटेस्टेंट कमाल के हैं। अभी कुछ मेरे फेवरेट हैं। साजिद खान की ईमानदारी ने मेरे दिल को छू लिया बस। उनकी बहन फराह खान ने उन्हें अच्छी सलाह दी। मैं उन्हें टीवी पर और देखने का इंतजार कर रही हूं।”
बस इसके बाद क्या था लोग कश्मीरा के पीछे पड़ गए और उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे। लोगों को कश्मीरा का #MeToo आरोपी का समर्थन करना अच्छा नहीं लगा और उन्हें सुनाने लगे।
बस इसके बाद क्या था लोग कश्मीरा के पीछे पड़ गए और उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे। लोगों को कश्मीरा का #MeToo आरोपी का समर्थन करना अच्छा नहीं लगा और उन्हें सुनाने लगे।
कश्मीरा शाह को ट्रोल करते हुए यूजर्स ने बिग बॉस की इस एक्स कंटेस्टेंट के पुराने डायलॉग ‘कश्मीरा शक्ल देख अपनी’ को ही ट्रेंड बना डाला। ‘बिग बॉस 15’ का एक वीडियो क्लिप भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह करण कुंद्रा से कहती नज़र आ रही हैं कि वह तेजस्वी को लेकर बहुत ज्यादा पोजेसिव हैं।
कश्मीरा ने करण का मजाक उड़ाते हुए कहा था, ”शक्ल देखी है।” बस फैंस ने कश्मीरा के इसी लाइन को पकड़ लिया और अब सोशल मीडिया पर ”कश्मीरा शक्ल देख अपनी” ट्रेंड कर रहा है।
कश्मीरा ने करण का मजाक उड़ाते हुए कहा था, ”शक्ल देखी है।” बस फैंस ने कश्मीरा के इसी लाइन को पकड़ लिया और अब सोशल मीडिया पर ”कश्मीरा शक्ल देख अपनी” ट्रेंड कर रहा है।
एक यूजर ने लिखा कि क्या तुम्हारा फेमिनिज्म बिग बॉस 15 के बाद मर गया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि पेमेंट मिल चुकी है अब पेमेंट के मुताबिक सीजनल टीचर्स आएंगे सपोर्ट करने। शुरुआत हो चुकी है।
वहीं एक और यूजर लिखता है कि ये वही दीदी है जो हमारे तेजू को फेमिनिज्म सिखा रही थी।
तीसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कितना पैसा खाया है दीदी? पिछले सीजन में भी आंटी ने पैसा खाया था इस सीजन में भी आ गई हैं।
वहीं एक और यूजर लिखता है कि ये वही दीदी है जो हमारे तेजू को फेमिनिज्म सिखा रही थी।
तीसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कितना पैसा खाया है दीदी? पिछले सीजन में भी आंटी ने पैसा खाया था इस सीजन में भी आ गई हैं।
साल 2018 में बॉलीवुड के सफल डायरेक्टर्स में से एक साजिद खान पर एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा, शर्लिन चोपड़ा, अहाना कुमरा और मंदाना करीमी जैसी 9 एक्ट्रेसेस ने #MeToo के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके एक साल बाद साजिद ने फिल्म ‘हाउसफुल 4’ पर काम करने से मना कर दिया था और लाइमलाइट से बिल्कुल दूर हो गए थे।
अब लोगों का कहना है कि एक ऐसे इंसान को शो का हिस्सा क्यों बनाया गया, जिस पर यौन उत्पीड़न का आरोप है।
अब लोगों का कहना है कि एक ऐसे इंसान को शो का हिस्सा क्यों बनाया गया, जिस पर यौन उत्पीड़न का आरोप है।