IB टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट के अनुसार सीरियल की लीड एक्ट्रेस प्रेरणा यानि एरिका फर्नांडिस को एक एपिसोड के 1.2 लाख मिलते हैं। ‘कसौटी जिंदगी की 2 ‘ के अनुराग यानि पार्थ समथान एक एपिसोड के 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं।
कसौटी 2 की कोमोलिका यानि हिना खान ने टीवी पर पहली बार नेगेटिव रोल किया। खबर है कि हिना एक एपिसोड के 2 लाख चार्ज करती थीं। हालांकि इन दिनों वे अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट की वजह से शो से बाहर हैं।
अनुराग बसु की बहन निवेदिता बसु का रोल निभा रहीं पूजा बनर्जी को एक एपिसोड के 65 हजार रुपये मिलते हैं।
गौरतलब है कि कसौटी में मिस्टर बजाज की एंट्री के बाद शो को टीआरपी में बूस्ट मिला है। लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो मिस्टर बजाज और प्रेरणा की शादी हो चुकी है। वहीं अनुराग प्रेरणा को फिर से पाने की कोशिश में है। अब आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि अनुराग और प्रेरणा एक बार फिर एक हो पाते हैं या नहीं।