‘कसौटी…’ में कमोलिका की एन्ट्री रही धमाकेदार, हिना को देख फैंस के ऐसे थे रिएक्शन
•Oct 30, 2018 / 01:17 pm•
Riya Jain
'कसौटी जिंदगी के' सीरियल में कल का दिन बेहद खास रहा। क्योंकि कल हिना खान ने शो में कमोलिका बनकर एन्ट्री ली है।
सभी को हिना खान इस रोल में काफी पसंद आ रही हैं।
लोगों ने ट्वीट्स कर एकता कपूर और हिना को इस एपिसोड पर बधाई दी है।
साथ ही कमोलिका के लुक में हिना काफी हॅाट नजर आ रही हैं।
देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले शो में कमोलिका और अनुराग कि क्या कैमिस्ट्री देखने को मिलती है।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / ‘कसौटी…’ में कमोलिका की एन्ट्री रही धमाकेदार, हिना को देख फैंस के ऐसे थे रिएक्शन