एक रिपोर्ट के अनुसार, कोमोलिका अनुराग के पिता मलोय बसु को जहर दे देगी, जिससे उनकी मौत हो जाएगी। शो के नए प्रोमो के अनुसार इसका आरोप प्रेरणा पर लगाया जाएगा। फिलहाल अनुराग और प्रेरणा ने एक—दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर दिया है। दर्शकों को अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी अच्छी लग रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोमोलिका का रोल प्ले कर रहीं हिना खान मार्च के बाद इस शो में नहीं दिखेंगी। इस बात की पुष्टि खुद हिना ने कर दी है। हिना ने कहा- ‘उन्हें नई फिल्म में मिली है जिसके कारण उनको यह शो छोड़ना पड़ रहा है।’ खबरों के अनुसार हिना खान जल्द ही हुसैन खान के साथ फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं।