करण वाही का पोस्ट
करण वाही ने कुंभ मेले पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि क्या ना ‘क्या नागा बाबाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम का कल्चर नहीं है? जैसे गंगा से पानी लेकर घर जाकर नहा लें।’ करण वाही के इस पोस्ट में नाग बाबाओं और कुंभ मेले पर लिखी गई बातें लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने करण वाही को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। करण वाही को सुनाते हुए सभी यूजर्स अपनी मर्यादा भूलते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। वहीं एक यूजर ने तो करण को जान से मारने तक की धमकी दे डाली।
करण वाही ने यूं दिया जवाब
करण वाही ने उन तमाम मैसेजेज के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। उन्होंने इसके साथ जवाब दिया है कि उन्हें कई लोगों के मैसेजेज आ रहे हैं। जिसमें लोग उन्हें गालियां और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। करण आगे लिखते हैं कि वाह, क्या बात है, अगर हिंदू होने का मतलब यह है कि हम कोरोना वायरस जैसी समस्या को नजरअंदाज करें और सावधानियां न बरतें तो आप में से कई लोगों को पहले यह पढ़ना चाहिए कि असल में हिंदू होना क्या होता है।”
ऋचा चड्ढा और राम गोपाल वर्मा ने भी जताई आपत्ति
टीवी एक्टर करण वाही ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी कुंभ मेले पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने भी एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कुंभ मेले को महामारी फैलाने वाले इवेंट बताया था। वहीं कुछ समय पहले ही मशहूर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने भी कुंभ मेले और वहां शामिल हुए लाखों की तादाद में लोगों पर जमकर निशाना साधा था। राम गोपाल वर्मा ने जहां मेले को कोरोना एटम बॉम्ब बताया, तो वहीं उन्होंने हिंदुओं को कहा कि वह मुसलमानों से माफी मांगे।
गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तारी पर इस अभिनेता ने तोड़ी चुप्पी, बताया असली आरोपी के बारे में और सच्चाई..
मेले में कोरोना से संक्रमित पाए गए लोग
वैसे आपको बतातें चलें कि कुंभ मेले में शामिल हुए लोगों में से 102 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही 20 साधुओं को कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। वहीं मेले में कई धार्मिक संगठन ऐसे हैं। जिनके प्रमुखों ने कोरोना का टेस्ट कराने से मना कर दिया है।