एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण ने शो छोड़ने की खबर को कंफर्म कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘सभी अच्छी चीजें खत्म होती हैं। ‘ये है मोहब्बतें’ हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा और मुझे रमन भल्ला बनाने के लिए मैं एकता कपूर का शुक्रगुजार हूं।’
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, करण पटेल को चैतन्य चौधरी ने रिप्लेस किया है। बता दें कि चैतन्य ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’, ‘कहीं तो होगा’ और ‘सीआईडी’ जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं। उन्होंने पहले दिल ही तो है शो में अक्षय डोगरा को रिप्लेश किया था और नेगेटिव किरदार निभाया था।
खबरों के अनुसार करण पॉपुलर स्टंट शो ‘खबरों के खिलाडी’ में पार्टिसिपेट करने के लिए यह कदम उठाया है। वे एक अगस्त से शो की शूटिंग करने के लिए बल्गेरिया रवाना हो रहे हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में सिर्फ करण पटेल नहीं बल्कि पूजा बनर्जी, अदा खान, करिश्मा तन्ना, युवराज सिंह, कविता कौशिक नजर आने वाले हैं।