आपको बता दें कि रोशेल राव की अब शादी हो चुकी है। अब वह अपने पति कीथ सिकेरा के साथ थाईलैंड में मस्ती करती नजर आ रहीं हैं। एक्ट्रेस का अपने पति के साथ नदी में नहाते हुए वीडियो खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कीथ को किस करती नजर आ रहीं रोशल को ट्रोलर्स उनके इस बिहेवियर के लिए ट्रोल कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें
25वें दिन पठान की धुंआधार कमाई, बाहुबली 2 का तोड़ा रिकॉर्ड
‘कपिल शर्मा’ (Kapil Sharma) अक्सर अपने शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (Comedy Nights With Kapil) में शो के दौरान फिमेल एक्ट्रेस से हंसमुख अंदाज में फ्लर्ट करते नजर आ ही जाते हैं। ऐसा कई बार होता है कि कपिल हंसी मजाक में किसी को भी आई लव यू बोल देते हैं। रोशल के साथ भी सेट पर कपिल कई बार मस्ती के अंदाज में नॉटी शरारत करते नजर आते थे।

रोशल (Rochelle Rao) अपने पति कीथ (Keith Sequeira) के साथ थाईलैंड में वेकेशन मना रहीं हैं। रेड कलर की बिकिनी में रोशेल बेहद हॉट दिख रहीं हैं। नदी के अंदर रोशल ने ऐसी अदाएं दिखाईं कि लोग उनकी अदाओं पर घायल हो गए हैं। वह अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर लगातार शएयर भी कर रहीं हैं। ऐसे में उनके फैंस तो उनका लिफलॉक वीडियो, रोमांस और पानी में उनका बिकिनी लुक (Bikini Look) देखकर बेहद खुश हो रहें हैं। लेकिन उनके इस बोल्ड अंदाज को ट्रोलर्स जमकर सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल करते नजर आ रहें हैं। आपको बता दें कि रोशल और कीथ सिकेरा की मुलाकात बिग बॉस 9 में हुई थी। इसके बाद वह काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहे। बाद में कपल ने शादी कर ली।
यह भी पढ़ें