कपिल शर्मा ने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ (The Great Indian Laughter Challenge) से कॉमेडी वर्ल्ड में एंट्री की थी, लेकिन वो कॉमेडी स्टार ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (Comedy Nights With Kapil) से बने थे. ये शो कलर्स पर साल 2013 में आना शुरू हुआ था, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा. आज वो अपने शो से ऐसा नाम बना चुके हैं देश के साथ-साथ विदेश में भी उनकी धाक है. आज के समय पर कपिल ने अपनी कॉमेडी की छोटी सी दुकान को शोरूम से भी बड़ा बना दिया है, लेकिन क्या आप उनकी फीस जानते हैं?
यह भी पढ़ें
‘इनके काले कांड इतने हैं कि तुरंत जेल जाएंगे’, Shah Rukh, Salman और Aamir के लिए एक्टर ने दिया बड़ा बयान; यूजर बोले – ‘हमे सब पता…’
वो आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए कितने करोड़ की फीस लेते हैं और साथ ही समय पर सबसे ज्यादा टैक्स भी पे करते हैं. खबरों की माने तो कपिल शर्मा मौजूदा समय में सबसे महंगे कॉमेडियन हैं. खबरों की माने तो कपिल शर्मा ने अपने शो के सीजन 3 के दौरान लाखों रुपये फीस ली है. साथ ही बताया जाता है कि शो के दूसरे सीजन में कपिल ने करीबन 30 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस चार्ज की थी. वहीं तीसरे सीजन में उनकी फीस और बढ़ गई, जिसके तहत वो 50 लाख रुपये चार्ज लिया करते थे. हिसाब लगाया जाए तो उनके शो के कुल 80 एपिसोड अब तक टीवी पर आए हैं.
इसके हिसाब से अगर उनकी पूरी फीस का आंकड़ा जुटाया जाए तो वे करीब 40 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर चुके हैं. इससे पहले पिछले साल खबर आई थी कि कपिल शर्मा पूरे साल में कम से कमस 15 करोड़ रुपये तक का इनकम टैक्स भरते हैं. इतना ही नहीं इस बात की पृष्टी खुद कपिल शर्मा ने अपने शो के दौरान भी कही थी. वहीं अगर कपिल शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अभी चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुमनो चक्रवर्ती के साथ US और कनाडा की अगले कुछ महीनों के लिए सैर कर रहे हैं.