कपिल ने अपने इंटर कॉलेज के दिनों को भी याद किया जहां उन्होंने यूथ फेस्टिवल में पार्टिसिपेट किया था। उन्होंने उस दिन पहली बार स्टेज पर हिस्टिऑनिक्स की थी, जिसे लोगों ने पसंद भी किया था। उनके द्वारा किए गए एक्ट से लोगों के जो रिएक्शन आ रहे थे उसे देखकर काफी अच्छा लगा था। कपिल ने ये भी बताया कि उनके टीचर्स उन्हें निकम्मा कहते थे, उनका मानना था कि उन्हें कुछ नहीं आता है। मगर उनके उस प्रफोर्मेंस से जब टीचर्स तक को हंसी आ रही थी तो उन्हें ये देखकर काफी अच्छा महसूस हो रहा था और उन्हें तब फील हुआ की उनके अंदर भी कोई टेलेंट है।
एक फोन कॉल से चूर-चूर हो गया था अक्षय कुमार का सपना, फिर गया था सारी उम्मीदों पर पानी
इसके अलावा कपिल ने बताया कि उनका कॉमेडियन बनने का कोई प्लान नहीं था। उनके पिता आर्मी में थे तो उन्होंने वहां भी ट्राई किया मगर वो सफल नहीं हो पाए। उन्होंने अपने पिता के बारे में भी कुछ बातें बताई। उन्होंने कहा कि उनके पिता आर्मी में थे मगर उन्हें संगीत का बहुत शौक था और उनकी कई संगीतकारों से जान-पहचान भी थी। उनके पिता ने उन्हें संगीत सीखने के लिए भी कहा था, शायद ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पिता भी उनके अंदर के संगीतकार को कभी परखा होगा तभी संगीत सीखने की सलाह दी होगी।वैसे भी कपिल का वो हिडन टैलेंट किसी से छिपा नहीं है, कपिल अच्छे कॉमेडिन तो है ही इसके अलावा वो संगीत में भी अच्छे हैं। उनकी सिंगिंग स्किल्स से दुनिया वाकिफ है। इस इंटरव्यू में उन्होंने और भी कई मजेदार बाते शेयर कि है। ये वीडियो करीब 8 मिनट की है, जिसमें उन्होंने अपे जीवन से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की हैं।