रश्मि को अरहान खान से मिले धोखे पर सिद्धार्थ शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उनकी निजी लाइफ में…
रिया तिवारी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को अपना भाई मानती हैं इसीलिए वो उनकी बेटी अनायरा से मिलने पहुंची थीं। इससे पहले भी कपिल के बेटी अनायरा (Anayra Sharma) से मिलने कई सेलिब्रिटीज़ पहुंच चुके हैं। रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों को साझा किया है, पहली तस्वीर में अनायरा काफी शांत दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वो मुंह चलाते हुए नज़र आ रही हैं। फोटो में अनायरा ने पिंक कलर की लैगिंग के साथ व्हाईट एंड ब्लैक कलर का चेक टॉप पहना हुआ है, इसके अलावा सॉक्स और प्रिन्टेड हेयर बैंड उनको पहनाया गया है।
बता दें कि इससे पहले भी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की बेटी अनायरा (Anayra Sharma Photos Viral) से ऋचा शर्मा (Richa Sharma) मिलने पहुंची थीं। इसके अलावा सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) भी कपिल के घर उनकी बेटी से मिलने जा चुके हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनायरा के साथ तस्वीरें साझा की थीं। कपिल की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है, लोग उन्हें बहुत प्यार भी करते हैं। उनकी बेटी को भी सभी ने आर्शीवाद दिया था, अनायरा की सभी फोटोज़ इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं।