वापस एंट्री लेंगी अर्चना गौतम!
उन्होंने आगे कहा कि पता नहीं किसने इस तरह की बातें फैलाई है। यह बात वायरल भी हो गई, हालांकि, मुझे बड़ी हंसी आई और मैंने कुछ स्टोरीज भी शेयर की हैं। यह बिलकुल भी सच नहीं है। यह आइडिया सही है कि मैं टेक्नोलॉजी के जरिए सेल्फ प्रेगनेंट हो जाऊं और जैसे बच्चे की ख्वाहिश है, वो पूरी कर पाऊं। मैं सेरोगेसी के जरिए, तो नहीं बच्चा नहीं बच्चा चाहूंगी। मैं खुद इतनी फिट हूं कि बच्चा पैदा कर सकती हूं।हालांकि आगे एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कैसा बच्चा चाहिए। कनिष्क ने कहा ‘वो अपने बच्चे की ग्रीन या ब्लू कलर की आंखे चाहती हैं। अगर मुझे ब्लू आंखों वाला फॉरेनर बच्चा भी चाहिए, तो मुझे परिवार की तरफ से सिग्नल मिल चुका है। भारत में तो मैं अपने सांवले रंग के लिए कितना कुछ सुना। अगर मैं किसी फिरंग बच्चे की ख्वाहिश रखूं, तो भी इसमें कोई बुराई नहीं है।’