वहीं अब दयाबेन के किरदार के लिए अब तक कई टीवी अभिनेत्रियों के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन फिलहाल शो बिना दयाबेन के ही आगे बढ़ रहा है। इसी बीच कई टीवी शो में नजर आ चुकीं काजल पिसल (Kajal Pisal) का भी इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि ‘वो शो में दयाबेन के ऑडिशन के लिए गई थीं, लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं दिया’।
काजल पिसल ने अपने इंटरव्यू में बताया कि ‘हां, अगस्त के महीने में मैंने दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था। मैं उस समय इसके बारे में बात नहीं करना चाहती थी, क्योंकि मैं केवल ऑडिशन के लिए ही गई थी। मुझे रोल मिला नहीं था। कुछ भी मेरे और मेकर्स के बीच फाइनल नहीं हुआ था। ऑडिशन देने के बाद मैंने मेकर्स के फोन का बहुत समय तक इंतजार किया, लेकिन फोन नहीं आया’।
यह भी पढ़ें
Jacqueline Fernandez को मिली चार दिन की राहत
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ‘मुझे लग गया था कि मेरा सिल्केशन नहीं हुआ है। हालांकि, कुछ प्रोडक्शन हाउसेस और कास्टिंग डायरेक्टर्स के मन में यह था कि मैं दयाबेन का रोल निभाने वाली हूं। इसलिए उन्होंने मुझे काम के लिए अप्रोच नहीं किया’। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मुझे इस बात का अहसास तब हुआ, जब कुछ लोगों ने मुझे फोन करके पूछा कि क्या मैं तारक मेहता में दयाबेन का रोल कर रही हूं’।
काजल पिसल ने आगे बताया कि ‘क्या मैंने वह शो साइन कर लिया है? मैं उन सभी को इस इंटरव्यू के जरिए बताना चाहती हूं कि मैंने शो साइन नहीं किया है। मेकर्स ने मुझे ऑडिशन के बाद अप्रोच ही नहीं किया। मैं नए शोज देख रही हूं। अगर कोई किरदार मेरे मुताबिक रहे तो मुझे फोन करें’। बता दें कि काजल ‘कुछ इस तरह’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘उड़ान’ और ‘नागिन 5’ के अलावा और भी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें