scriptजूही परमार की बेटी को इन चीजों से लगा पता कि अलग हो रहे हैं उसके मां-बाप | Patrika News
TV न्यूज

जूही परमार की बेटी को इन चीजों से लगा पता कि अलग हो रहे हैं उसके मां-बाप

जूही परमार की बेटी को इन चीजों से लगा पता कि अलग हो रहे हैं उसके मां-बाप

Aug 13, 2018 / 12:57 pm

Preeti Khushwaha

juhi parmar
1/5

सीरियल 'कुमकुम' फेम जूही परमार ने हाल ही में अपने एक्टर पति सचिन श्रॉफ से तलाक लिया है। उनका ये तलाक काफी चर्चा में रहा था।

juhi parmar
2/5

जूही ने हमेशा ही अपनी बेटी समायरा को इन बातों से और मीडिया से दूर रखा है।

juhi parmar
3/5

लेकिन हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में जूही ने अपनी बेटी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके तलाक के बाद उनकी बेटी का क्या रिएक्शन था?

juhi parmar
4/5

उन्होंने बताया, 'बच्चे अपने आस-पास हो रही हर हलचल से वाकिफ होते हैं। कई बार आप उन्हें कुछ ना भी बताएं तब भी वह जान जाते हैं कि कुछ हुआ है। ये बहुत मुश्किल था लेकिन समायरा बेहद मैच्योर है, समझदार है। और ज्यादा सवाल पूछने की उसकी आदत कभी नहीं रही है। उसने इस बारे में ज्यादा सवाल नहीं किए।'

juhi parmar
5/5

अपनी बेटी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'समायरा उनकी जिंदगी है।'

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / जूही परमार की बेटी को इन चीजों से लगा पता कि अलग हो रहे हैं उसके मां-बाप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.