TV न्यूज

फिल्मों में हिट लेकिन टीवी सीरियल्स में फ्लॉप साबित हुए जिमी शेरगिल! ‘सावधान इंडिया’ से मेकर्स ने किया OUT

टीवी के चर्चित शो सावधान इंडिया जल्द ही अपने नए शो के साथ वापसी कर कर रहा है।

Jul 08, 2018 / 09:21 am

Amit Singh

jimmy shergill

टीवी के चर्चित शो सावधान इंडिया जल्द ही अपने नए शो के साथ वापसी कर कर रहा है। इस पॉपुलर शो को अलग-अलग समय पर अलग अलग एक्टर होस्ट करते आए हैं। चर्चा है कि इस बार शो को जिमी शेरगिल को कास्ट करने वाले हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले इस शो को एकटर सुशांत सिंह होस्ट करते आए हैं। बता दें, जिमी शेरगिल इस सीरियल के कुछ शो होस्ट कर चुके हैं। रिपोट्स के अनुसार जिमी कुछ शो होस्ट करने के बाद शो के मेकर्स से कुछ मुद्दों पर बात नहीं बन पाई जिसके बाद उन्हें शो से रुखसत लेना पड़ा।

फिर कानूनी पचड़े में फंसे सलमान खान, लगाने पड़ सकते हैं कोर्ट के चक्कर!

 

चर्चा है कि जिमी सेट पर स्टार वाला एटिट्यूड दिखाते थे । जो प्रोडक्शन हाउस को रास नहीं आ रहा था। कुछ एपिसोड के बाद ही जिमी ने फीस बढ़ाने की मांग की । जिमी का तर्क था कि टीवी में टाइम और एनर्जी दोनों ज्यादा लगती है। जिमी की इस मांग पर निर्माता नाराज हो गए ।

प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्र बताते हैं, ‘शो के नए सीजन के लिए जिमी शेरगिल मेकर्स की पहली पसंद थे। हालांकि, कुछ एपिसोड्स की शूटिंग के बाद उन्हें अहसास हुआ कि जिमी के साथ काम करना आसान नहीं है। सेट पर जिमी का स्टार वाला एटीट्यूड था, जो प्रोडक्शन हाउस के मेंबर्स को अच्छा नहीं लगा। कुछ एपिसोड शूट करने के बाद जिमी फीस बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिमी का तर्क था कि टीवी में टाइम और एनर्जी दोनों ज्यादा लगती है। मेकर्स के पास जब कोई विकल्प नहीं बचा तो उन्होंने जिमी को पुराने होस्ट सुशांत सिंह से रिप्लेस कर दिया।’

लाइमलाइट से दूर विदेश में वक्त गुजार रहे हैं कपिल शर्मा, निकली हुई तोंद की फोटो हुई VIRAL!

 

jimmy shergill

सुशांत करेंगे वापसी
से बातचीत में सुशांत सिंह ने ‘सावधान इंडिया’ में अपनी वापसी की खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “यह शो मेरे दिल के बहुत करीब है। करीब 6 साल तक इसका पहला सीजन चला और मैं पहले दिन से ही इसे होस्ट कर रहा था। मुझे ख़ुशी है कि एक बार फिर मैं इसके होस्ट के तौर पर चुना गया हूं। एक बार फिर मेरे फैन्स मुझे टीवी पर देखेंगे।”

जिमी को लेकर सुशांत ने कहा…
सुशांत ने जिमी को लेकर कहा, ‘मैंने सोशल मीडिया पोस्ट्स में पढ़ा था कि जिमी शेरगिल यह शो कर रहे हैं। लेकिन अगर वे इसके लिए चुने भी जाते तो मुझे कोई दिक्कत नहीं थी। जाहिर तौर पर यह किसी की प्रॉपर्टी है और वे अपना कॉल लेने के लिए स्वतंत्र हैं।’

इस बार नहीं होंगे कई होस्ट
‘सावधान इंडिया’ के पहले सीजन को सुशांत के अलावा बीच-बीच में पूजा गौर, हितेन तेजवानी, मोहनीश बहल, गौरव चोपड़ा, सिद्धार्थ शुक्ला और साक्षी तंवर सहित कई अन्य सेलेब्स ने भी होस्ट किया था। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो नए सीजन में होस्ट के तौर पर सिर्फ सुशांत सिंह ही नजर आएंगे और कहानियों में कुछ नए क्राइम देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो शो का नया सीजन 18 जुलाई से स्टार भारत पर टेलीकास्ट होगा। 2012 में इस शो का पहला सीजन टेलीकास्ट हुआ था और करीब 2000 एपिसोड्स दिखाए गए थे। ये शो लाइफ ओके चैनल पर आता था।

छूटते नहीं छूट रही है कैटरीना से सलमान की दिल्लगी, सरेआम बोल पड़े -‘बेबी…’

Hindi News / Entertainment / TV News / फिल्मों में हिट लेकिन टीवी सीरियल्स में फ्लॉप साबित हुए जिमी शेरगिल! ‘सावधान इंडिया’ से मेकर्स ने किया OUT

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.