TV न्यूज

जिज्ञासा सिंह ने कोरोना वायरस से बचने के लिए फैंस को दिए टिप्स

जिज्ञासा ने बताया ने बताया कि हम सभी लोग घर में सेल्फ आइसोलेशन में है। हम सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रह रहे हैं।

Apr 12, 2020 / 01:03 pm

Shaitan Prajapat

Jigyasa Singh

कोरोना वायरस के चलते सभी प्रकार की शूटिंग बंद हो गई है। सभी सितारें अपने घरों में परिवार के साथ समय बिता रहे है। धारावाहिक ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ की मुख्य कलाकार जिज्ञासा सिंह भी घर पर ही हैं। जिज्ञासा ने पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने घर पर कैसे समय बिता रही है और साथ ही अपने फैंस को इस घातक वायरस से बचने के उपाय भी बताए है।

पेंटिंग बना रही हूं
जिज्ञासा ने बताया ने बताया कि हम सभी लोग घर में सेल्फ आइसोलेशन में है। हम सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रह रहे हैं। बहुत दिनों से मैंने अपने कई फ्रेंड से किसी से बात नहीं की थी। शूटिंग के कारण मुझे सही में नहीं मिला। अब हमारी रोजाना बात हो रही है। अभी सभी लोगों के पास टाइम है और किसी के पास कोई बहाना नहीं है। सूट के चलते बहुत सारी चीजें मिस हो गई थी। जिसको मैं अब पूरा कर रही हूं। मैं फ्री टाइम में पेंटिंग बना रही हूं और इसके साथ ही में गुड कंटेंट वाली मूवी देख रही हूं।

Jigyasa Singh
गाइडलाइंस का पालन करे
मैंने अपना ज्यादा सेट पर ही बिताया हैं। मुझे एक-दो दिन से अपनी शूटिंग की बहुत याद आ रही है। मैं अपने शो के सभी कलाकारों को बहुत मिस कर रही हूं। मैं गॉड से प्रे कर रही हूं कि जल्द ही सब ठीक हो जाए और हम सब वापस काम पर लग जाए। इस मुश्किल घड़ी में हम सब को खुद को सेफ रखना बहुत जरूरी है। सभी को समझना चाहिए और जो सरकार ने गाइडलाइंस दी है उसका जरूर पालन करना चाहिए।
बुजुर्गों का रखे विशेष ख्याल
सोशल मीडिया पर हम काफी एक्टिव है और रोजाना हमें इस घातक बीमारी के बारे में जानकारी मिल रही है। मैं सभी से अपील करती हूं। सरकार भी अपने घर में रहने के लिए कह रही है तो इस बात को हम लोगों को समझना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर ख्याल रखें क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी है जो एक से दो, दो से दस में फैल रही है। सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोगों का विशेष ख्याल रखें इसके साथ ही बच्चों का भी ध्यान दें। यह इन लोगों में यह ज्यादा फैलती है। मैं सभी से यही आग्रह करूंगी कि सभी लोग अपने घर में रहे। कोई भी घर से बाहर ना निकले। हम सभी गवर्नमेंट का सहयोग करेंगे तो यह बीमारी जल्द ही खत्म होगी।

Hindi News / Entertainment / TV News / जिज्ञासा सिंह ने कोरोना वायरस से बचने के लिए फैंस को दिए टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.